CAA के मुद्दे पर बैकफूट पर आने पर अमित शाह ने NRC पर जबाब दिया. CAA और NRC लागू करने की बात लेकर देश में अब भी विरोध जारी है.अब अमित शाह ने समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए कहा, “पूरे देश में NRC को लेकर अभी चर्चा करने की कोई आवश्यकता नहीं है, क्योंकि इस पर अभी तक कोई विचार-विमर्श नहीं हुआ है. उन्होंने कहा, ”पीएम मोदी सही थे, इसे लेकर अब तक न तो मंत्रिमंडल में कोई चर्चा हुई है और न हीं संसद में.”

पीएम मोदी ने रामलीला मैदान में डिटेंशन नहीं होने की बात कही थी, इस पर अमित शाह ने कहा कि देश में “असम के सिवाय कहीं भी डिटेंशन सेंटर नहीं है”. उन्होंने कहा कि सिर्फ असम में एक डिटेंशन सेंटर है और कई सालों से है. शाह ने यह भी कहा कि लोगों को NRC लागू होने पर डिटेंशन सेंटर में डाले जाने की बात पर झूठ फैलाया जा रहा है. गृह मंत्री ने बताया कि डिटेंशन सेंटर हर देश में होता है. ये उन विदेशियों के लिए होते हैं जिनके पास पासपोर्ट वीजा कुछ नहीं होता. यहां उन्हें रखा जाता है और इसके बाद उन्हें उनके देश में डिपोर्ट करने की प्रक्रिया की जाती है. 

शाह ने स्पष्ट करते हुए कहा कि NRC का NPR से कोई लेना देना नहीं है न ही इसके आधार पर NRC तय होगा. CAA वाले मामले भी अमित शाह ने CAA को NRC से अलग बताया था.

NRC से पल्ला झाड़ते हुए उन्होंने कहा कि पूरे देश में NRC को लेकर अभी चर्चा करने की कोई आवश्यकता नहीं है, कि NRC में न हमारे घोषणा पत्र में है और न ही इसकी कोई घोषणा है.

याद रहे अमित शाह हर रैली में NRC को लागू करने की बात करते रहे हैं. उन्होंने पुरे देश में लागू करने की बात संसद में भी कही थी .

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here