बालिका दिवस पर जिले के थानों की स्कूल की छात्राओं ने संभाली कमान।
फरियादियों की सुनी गयी समस्याएं,गणतंत्रता दिवस के दृष्टिगत की गयी सघन चैकिंग।
रामपुर(मुजाहिद खान): बालिका दिवस व मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत विभिन्न स्कूल की नामित छात्राओं को थाना प्रभारी बनाया गया,जिसमें थाना सिविल लाइन पर ग्रीनवुड की छात्रा कुमारी अरीशा खान को थाना प्रभारी बनाया गया

तथा सहयोगी के रूप में कुमारी हर्षिता,यशी, रीता पाण्डेय,अरीबा अब्बास को उपनिरीक्षक बनाया गया।
थाना प्रभारी सिविल लाइन व उपनिरीक्षक बनी छात्राओं को एडीपी शगुन गौतम द्वारा बुके देकर सम्मानित किया गया एवं थाने पर किये जाने वाले कार्याे के बारे में जानकारी दी गयी तथा छात्राओं द्वारा थानों पर आने वाले फरियादियों की समस्याओं को सुना गया।
इसके अलावा एसपी शगुन गौतम के साथ मिलकर रामरहीम पुल के नीचे गणतंत्रता दिवस के अवसर पर सुरक्षा के दृष्टिगत तथा संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की संघन चैकिंग की गयी।वाहनों पर लगी काली फिल्म को उतारा गया।
साथ ही जनपद के अन्य थानों पर नामित स्कूल की छात्राओं द्वारा लोगों की समस्याओं को सुना गया।इसके अतिरिक्त एसपी शगुन गौतम द्वारा रेलवे स्टेशन पर भम्रण किया गया तथा सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।