दीपक वाल्मीकि की मौत पर सपाईयों ने 2 मिनट का मौन रख दी श्रद्धांजलि।
दीपक वाल्मीकि की मौत पर सपाईयों ने 2 मिनट का मौन रख दी श्रद्धांजलि।

दीपक वाल्मीकि की मौत पर सपाईयों ने 2 मिनट का मौन रख दी श्रद्धांजलि।

उत्तर प्रदेश वाल्मीकि महासभा ने भी किया शोकसभा का आयोजन।

रामपुर(मुजाहिद खान):दीपक वाल्मीकि कर्मचारी जिला सहकारी बैंक की मौत से सपाईयों में शोक की लहर दौड़ गई जिसको लेकर सपाईयों ने सपा दफ्तर पर शोकसभा का आयोजन कर श्रद्धांजलि दी।
थाना सिविल लाइंस क्षेत्र के राधा रोड पर वाल्मीकि बस्ती निवासी दीपक वाल्मीकि 20 जनवरी को रात में राधा रोड पर अपने दोस्तों के साथ बात कर रहे थे इसी दौरान तेज़ रफ़्तार ऑल्टो कार ने टक्कर मार दी थी जिससे दीपक वाल्मीकि गम्भीर रूप से घायल हो गए थे।जिनको उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया था लेकिन रविवार को जीवन से जंग हार गये और देहांत हो गया जिससे परिवार में कोहराम मच गया और परिवार का रो रो कर बुरा हाल है।दीपक वाल्मीकि जिला सहकारी बैंक में कर्मचारी थे।रविवार को ही अंतिम संस्कार कर दिया गया।
दीपक वाल्मीकि की मौत से सपाइयों में भी शोक की लहर दौड़ गई।दीपक वाल्मीकि लंबे समय से सपा से जुड़े थे और पुराने कार्यकर्ता थे।जिसको लेकर सपा दफ्तर दारुल आवाम पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार,विशाल कुमार प्रधान,अशोक मिश्रा,फिरासत खान,डॉ मुनीर,नवीन शर्मा,आसिम खान,जमील अहमद,अनिल सागर,राजा खान,सोनू कठोरिया आदि मौजूद रहे।
वहीं उत्तर प्रदेश वाल्मीकि महासभा के द्वारा पक्का बाग पर वाल्मीकि बस्ती में महामंत्री सोनू कठोरिया के नेतृत्व में 2 मिनट का मौन रखकर दीपक वाल्मीकि की आत्मा की शांति के लिए दुआ की गई और श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर सोनू कठोरिया ने कहा कि दीपक वाल्मीकि हमारे बीच नहीं रहे लेकिन उन्हें हम हमेशा अपने दिलों में जिंदा रखेंगे।और भगवान इस दुख की घड़ी में उनके परिवार को हिम्मत और हौसला दे।
इस अवसर पर विशाल वाल्मीकि,राजू भारती,विशाल कुमार प्रधान,महिपाल वाल्मीकि,राहुल वाल्मीकि,अरविंद वाल्मीकि,मोनू वाल्मीकि,शानू वाल्मीकि कौशल वाल्मीकि आदि मौजूद रहे।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here