उप जिलाधिकारी के आदेश पर रोड पर झुक रहे जर्जर शीशम के पेड़ का वन विभाग ने कराया कटान राहगीरों ने ली राहत की सांस
शाहबाद/रामपुर शाहाबाद में रामपुर चौराहे पर एक बहुत पुराना शीशम का पेड़ था जो कि बहुत ही खस्ता हालत एवं जर्जर स्थिति में था जिससे राहगीरों को आए दिन हादसे का डर बना रहता था लोग उसे बचकर निकलते थे बीते दिनों इस पेड़ की शिकायत मार्केट वालों ने लिखित रूप में उप जिलाधिकारी राकेश कुमार गुप्ता को दी जिस पर उपजिलाधिकारी ने तुरंत कार्रवाई के सख्त आदेश दे दिए l
जिससे वन विभाग ने अपनी प्रक्रिया शुरू कर दिया इस बीच उप जिला अधिकारी पेड़ की जानकारी लेते रहे और जल्द से जल्द पेड़ कटवाने पर ध्यान विशेष रूप से देते रहे l इस पर उन्होंने पुलिस को भी पेड़ कटवाने की जिम्मेदारी सौंप दी l
रविवार सुबह वह शीशम का पेड़ वन विभाग की टीम को लेकर इनचार्ज फूल सिंह नें पेड़ को कटवाया गया l
जिससे राहगीरों एवं मार्केट वालों ने राहत की सांस ली और उस जगह पर अब लोग निडर होकर निकलना पसंद कर रहे हैं l इस पर लोगों ने उप जिलाधिकारी राकेश कुमार गुप्ता को धन्यवाद दिया l