हमारी गिरफ्तारी से एनआरसी,सीएए का मामला खत्म हो सकता है,तो उलेमा बोले हमें कर लें गिरफ्तार।

एनआरसी,सीएए पर हो रही गिरफ्तारी और नोटिस जारी होने पर उलेमाओं ने की डीएम से मुलाकात।

रामपुर(मुजाहिद खान): एनआरसी और सीएए को लेकर हो रही गिरफ्तारी और उसी संबंध में रामपुर के कई उलेमाओं को नोटिस जारी होने पर जिले के उलेमाओं ने जिलाधिकारी से मुलाकात की और इस कार्यवाही को रोकने की मांग की जिसको लेकर जिलाधिकारी और उलेमाओं की लंबे समय तक वार्ता हुई।

जिलाधिकारी से वार्ता के बाद उलेमाओं का कहना है कि एनआरसी,सीएए और उलेमाओं को नोटिस जारी होने पर जिलाधिकारी से बात की है जिसको लेकर जिलाधिकारी ने 3 दिन बाद जवाब देने की बात कही है।

जिसको लेकर मौलाना अंसार ने कहा कि सात उलेमाओं के ख़िलाक 60 सीआरपीसी का क्राइम ब्रांच की तरफ से नोटिस आया था।जिसमें एनआरसी और सीएए को लेकर पूछताछ के लिए बुलाया गया था।इसको लेकर मुफ्ती शहर के नेतृत्व में कल मीटिंग की गई थी और यह तय किया गया था कि 1 साल से ज्यादा इस मसले को हो गया उसको खत्म कर दिया जाए जोकि अभी भी तूल पकड़ता जा रहा है।जिसके चलते आवाम में बेचैनी है और साथ ही आवाम का हरेसमेन्ट किया जा रहा है।इन सब बातों पर उलेमाओं ने फैसला किया है कि अगर यह जो नोटिस आए हैं और उलेमाओं की गिरफ्तारी से यह मामला खत्म हो सकता है तो हमें गिरफ्तार कर लें।अगर उलेमा ही कसूरवार हैं।इसको लेकर ही जिलाधिकारी से मुलाकात की।जिस पर उन्होंने बात को सुना और कहा कि एसपी से बात कर परसों को मीटिंग कर इसमें डेड लाइन जारी हो जाएगी और इस चैप्टर को क्लोज कर दिया जाएगा और उसमें अब गिरफ्तारी भी नहीं होगी।कहा कि हम यकीन रखते हैं कि डीएम साहब ने जो बात कही और पुलिस भी इस बात का ख्याल रखेगी।साथ ही कहा कि पुलिस का उलेमाओं को पुलिस का बहुत कम कापरेट मिला है जिस तरह से उलेमाओं ने उन्हें मदद की है पुलिस और जिला प्रशासन को एनआरसी और मजार के मामले में।लेकिन पुलिस और प्रशासन की तरफ से कोई कॉपरेट नहीं मिला उसी को लेकर नाराजगी थी और अगर परसों कोई फाइनल नहीं होता है तो फिर मुफ्ती साहब का कहना यही है कि अब आवाम गिरफ्तार न हो उलेमा ही गिरफ्तारी देंगे।साथ ही मौलाना अंसार ने उनके ख़िलाक एनआरसी व सीएए को लेकर जारी हुए नोटिस पर कहा कि इसे मजाक समझू या सच्चाई कहूं बड़े अफसोस की बात है कि 14 दिसंबर को मैं सऊदी गया था और 12 जनवरी को लौटा हूं पर मेरे ऊपर भी एनआरसी को लेकर नोटिस है जबकि मैं हिंदुस्तान में नहीं था उमरे पर गया हुआ था।इसका मतलब यह है कि पुलिस प्रशासन की नियत में फर्क लग रहा है इसको देखेंगे और आगे परसों बात करेंगे।जबकि बड़ी सँख्या में अज्ञात के ख़िलाक एफआईआर दर्ज होंने पर युवाओं और बुजुर्गों को भी पुलिस लगातार गिरफ्तार कर रही है कहा इस सब पर परसों इस मसले को लेकर सारी बात करेंगे और कोई फैसला लेंगे।

इस मौक़े पर मुफ्ती महबूब अली,मौलाना अंसार,मौलाना असलम जावेद क़ासमी,शिया इमाम मौलाना ज़मा बाक़री,शाह फरहत जमाली,सेक्रेटरी जामा मस्जिद कमेटी मुकर्रम रज़ा इनायती,ज़मीर रिज़वी,असलम हसन खान,खानकाहे इनायती से अतीकउल्लाह खान अत्तू खान,शाहिद अली खान,शुऐब मोहम्मद खान,सय्यद सरोश सईद वग़ैरह मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here