कई दिनों के बाद सूर्य के दर्शन होने पर लोगों ने ठिठुरती ठंड से राहत प्राप्त की।
सम्वाददाता : महफ़ूज़ हुसैन
सैफनी/रामपुर (जदीद न्यूज) कई दिनों के बाद सूर्य के दर्शन हुए लोगों ने ठिठुरती ठंड से राहत प्राप्त की। कई दिनों से गहरे कोहरे और ठंड के कारण तमाम विद्यालय बंद हैं और शीतकालीन अवकाश चल रहा है। लेकिन आज सू्र्य की चमकती किरणों से लोगों ने राहत की सांस ली।
नगर निवासी डॉक्टर फरीद साहब ने बताया कि ठंड के कारण लोग समय पर अपने कार्यों को पूर्ण नहीं कर पा रहे हैं। दूर-दराज़ के मरीज़ ठंड के कारण समय पर अस्पताल नहीं आ पा रहे हैं।
नगर पंचायत के एकमात्र अंग्रेजी माध्यम टीचर श्री अकरम मलिक ने बताया कि ठंड की वजह से कुछ बच्चे समय पर ट्यूशन नहीं आ पा रहे हैं और ट्यूशन की भी छुट्टियां हो रही हैं कारणवश उनके होमवर्क पूर्ण कराने में समस्या आ रही है।

भीषण ठंड के चलते नगर पंचायत अध्यक्ष श्री फै़जा़न खान ने कई स्थानों पर अलाव जलवाकर लोगों को भीषण ठंड से बचाया। नगर पंचायत अध्यक्ष फै़जा़न खां के पी. ए. सय्यद शाहज़ैब मियां ने बताया कि अभी कुछ जगहों पर अलाव की और व्यवस्था की जाएगी।