शाहाबाद पुलिस ने कराया जनता को पूर्ण लॉकडाउन का पालन

शाहबाद रामपुर नगर में जनता लॉक डाउन का पालन गंभीर रूप से नहीं ले रही थी कहीं-कहीं अधिक आवाजाही, कहीं-कहीं घनी खरीदारी होते देख प्रभारी निरीक्षक शिव चरन सिंह ने पुलिस बल का प्रयोग कर सख्ती से जनता से लॉक डाउन का पालन कराया आने जाने वालों से कारण पूछा, अगर जो व्यक्ति बिला वजह घूमता फिरता पाया गया उसको सख्त हिदायत देकर घर वापस किया l
नगर के बाजारों एवं मोहल्लों में पुलिस का सख्त पैरा करा कर लोगों को संपूर्ण लॉकडाउन का पालन कराया l

जिसमें पूरी तरीके से शाहाबाद में कर्फ्यू जैसा माहौल रहा कोई भी व्यक्ति बिना काम के शाहाबाद में नजर नहीं आता दिखा l
इस तरह से प्रभारी निरीक्षक शिवचरन सिंह ने वरिष्ठ उपनिरीक्षक धर्मेंद्र सिंह सोलंकी को साथ लेकर एवं पुलिस स्टाफ में सभी का सहयोग लेकर लॉक डाउन का पालन कराया l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here