डांस और डीजे बन्द कराने गई पुलिस टीम पर हमला।

लाठी डंडे से मारपीट और पथराव में पुलिस कर्मी घायल,पुलिस बल तैनात।

सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने को लेकर मुक़दमा दर्ज।09 अभियुक्त गिरफ्तार।

रामपुर(मुजाहिद ख़ान): थाना शाहबाद क्षेत्र के गांव में शुक्रवार की रात में शादी का कार्यक्रम था जहां डीजे पर डांस कार्यक्रम भी चल रहा था। मौक़े पर पहुँचे पुलिसकर्मियों के डांस बन्द कराने को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने लाठी डंडों से मारपीट और पथराव कर घायल कर दिया जिस पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया और मुक़दमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की धर पकड़ शुरू कर दी। जिसमें 9 को गिरफ्तार कार्यवाही की।
थाना शाहबाद क्षेत्रान्तर्गत चौकी सैफनी स्थित ग्राम किशनपुर में अमीर पुत्र सिकन्दर अपनी शादी के मौके पर डीजे लगाकर डांस पार्टी करा रहा था। डांस पार्टी में काफी तादात में भीड़ जमा थी। काफी भीड होने के साथ ही कोई भी व्यक्ति अपने मुॅह पर मास्क नही लगाये हुए था और न ही कोई व्यक्ति कोविड-19 की गाईडलाइन का पालन कर रहा था।मौक़े पर पहुँची पुलिस ने लोगों को धारा 144 सीआरपीसी के लागू होने का हवाला देते हुए डांस पार्टी रोकने के लिए कहा तो मौके पर भीड़ में मौजूद पुरूष और महिलाओं ने डांस पार्टी बन्द करने से मना कर दिया और पुलिस के साथ गाली गलौच करने लगे।पुलिस द्वारा काफी समझाने का प्रयास किया गया।इसके बावजूद भी वहाॅ पर मौजूद महिलाओं और पुरूषों ने एक राय होकर हाथों में लाठी डण्डे,ईंट पत्थर लेकर पुलिस को जान से मारने की धमकी देते हुए हमला कर दिया और सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न की जिसमें पुलिस कर्मी घायल हो गए।इस सम्बंध में सरकारी कार्य मे बाधा डालने को लेकर थाना शाहबाद पर मु0अ0सं0-122/21 धारा 147,148,149,188,269,323,332,336, 353,427,504,506 भादवि व 3 महामारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया।इसके साथ ही पुलिस ने 09 अभियुक्तों जिनमें जीशान पुत्र नन्हे,शमशाद पुत्र अबरार हुसैन,शाहिद पुत्र मेहन्दी हसन,उवैस पुत्र मौहम्मद उमर,फईम पुत्र अब्दुल गफूर,नासिर पुत्र सईमद अहमद सभी निवासी सैफनी थाना शाहबाद,एहसान हुसैन पुत्र खादिक हुसैन,दिलशाद पुत्र छोटे,नन्नू पुत्र कबूला निवासी ग्राम किशनपुर सभी थाना शाहबाद को गिरफ्तार कर लिया और मौक़े पर पुलिस की तैनाती के साथ बाक़ी अभियुक्तों की गिरफ्तारी में पुलिस लगी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here