जौनपुर/यू पी (जदीद न्यूज) किसी जगह अगर भारत की संस्कारी पार्टी का बोर्ड लगा हो तो भला कोन शक कर सकता है मामला उत्तर प्रदेश के जनपद जौनपुर के होटल गौतम बुद्ध नगर का है जहां बीजेपी कार्यालय में ही चल रहा था जिस्म फरोशी का धंधा नगर मजिट्रेट ने मारा छापा जिसमें दर्जनों युवतियां इस काम में लिप्त मिलीं सब को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है कोतवाली थाना क्षेत्र के ओलंदगंज में होटल गौतम बुद्ध के रुम से आपत्ति जनक स्थिति में देह ब्यापार कर रही लड़कियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है भारी मात्रा में कंडोम भी बरामद हुए है ।
पुलिस ने मौके से 8 लोगो को गिरफ्तार किया है जिसमे दो लड़के तीन महिलाएं और तीन युवतियां शामिल है प्रारंभिक पूछताछ में सामने यह आया कि होटल मऊ के किसी लल्लन सिंह नमक ब्यक्ति का है और इसका संचालन रेशमा नामक युवती करती है ।
सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि बरामद हुई युवतियों के खिलाफ मुकदमा लिखा जा रहा है इसमें एक की उम्र कम लग रही है उसका मेडिकल परीक्षण कराया जाएगा।