शाहबाद क्षेत्र के सैफनी व शाहपुर में संचालित मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी
शाहबाद क्षेत्र के सैफनी व शाहपुर में संचालित मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी

औषधि निरीक्षक ने मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी कर सदिंग्ध दवाईयों के भरे नमूने।

छापेमारी में अनियमिताएं मिलने पर जारी किए नोटिस।

रामपुर(मुजाहिद खान): औषधि निरीक्षक ने सैफनी चौकी इंचार्ज व पुलिस बल के साथ शाहबाद क्षेत्र के सैफनी व शाहपुर में संचालित मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी/औचक निरीक्षण किया।जहां अनियमिताएं मिलने पर नोटिस जारी करने की संस्तुति और संदेह के आधार पर जॉच के लिए संदिग्ध औषधियों के नमूने भी भरे।
जिलाधिकारी के निर्देशानुसार औषधि निरीक्षक राजेश कुमार ने सैफनी के मोहम्मद उबैद मेडिकल स्टोर,यश मेडिकल स्टोर और शाहबाद क्षेत्र के मेडिकल स्टोरों पर छापामार कार्यवाही की।निरीक्षण के दौरान उक्त मेडिकल स्टोरों पर पाई गई अनियमिताओं को सहायक आयुक्त औषधि मुरादाबाद मंडल को आवश्यक कार्यवाही और फर्म स्वामी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के लिए भेजा।जांच के बाद नियमनुसार कठिन कार्यवाही की जाएगी।मौके पर मोहम्मद उबैद मेडिकल स्टोर,सैफनी से संदेह के आधार पर पांच संदिग्ध औषधियों के नमूने संग्रहित किए गए जिन्हें जांच एवम् विश्लेषण हेतु राजकीय प्रयोगशाला लखनऊ भेजा गया।इस दौरान फर्म स्वामियों को सैनिटाइजर मास्क,हैंड ग्लव्स,पल्स ऑक्सीमीटर एवम् जीवन रक्षक दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता बनाए रखने के निर्देश दिए और साथ ही उक्त सभी की निर्धारित मूल्य पर बिक्री भी चेक की गई।इस दौरान जो मेडिकल स्टोर स्वामी अपनी दुकान बंद भाग गए थे उनको भविष्य में इस तरह की पुनरावृत्ति करने पर नियमानुसार विधिक कार्यवाही और साथ ही दुकानदारों द्वारा निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य लेने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई।सभी को कोविड-19 के नियामानुसार दुकानों पर अनावश्यक भीड़ न लगाने और पूरी तरह से सोशल डिस्टेंस का पालन करने के साथ कम से कम स्टाफ रखने के निर्देश दिए गए।औषधि निरीक्षक राजेश कुमार ने कहा कि रामपुर के सभी मेडिकल स्टोरों का सघन चेकिंग अभियान लगातार चलाया जा रहा है।जिलाधिकारी/प्रशासन के आदेशों का शत-प्रतिशत कड़ाई से अनुपालन किया जाए।वरना आदेश की अवहेलना करने वाले और अनिमित्ताए बरतने वाले मेडिकल स्टोरों के लाइसेंस निरस्त की संस्तुति की जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here