“रामपुर एक टैलेंट हब है,और इस टैलेंट को निखारने का कार्य रज़ा कॉलेज बख़ूबी कर रहा है:गजल भारद्वाज

युवा महोत्सव “उमंग” का धूमधाम से हुआ समापन समारोह का आयोजन।

रामपुर(मुजाहिद खान): राजकीय रज़ा स्नातकोत्तर महाविद्यालय में युवा महोत्सव “उमंग” का समापन समारोह बड़ी धूमधाम से आयोजित किया गया।जिसमें अनेक रचनात्मक गतिविधियों का आयोजन किया गया।
महाविद्यालय के प्राचार्य
डॉ0पी के वार्ष्णेय ने मुख्य अतिथि,विशिष्ट अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि,कोविड-19 के दिशानिर्देशों का अनुपालन करते हुए युवा महोत्सव का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि सीडीओ गजल भारद्वाज ने अपने संबोधन में कहा कि,आपके सांस्कृतिक कार्यक्रम जीवन में बहुत कुछ पाने की प्रेरणा देता है। इससे हमको बहुत बहुरंगी ऊर्जा मिलती है।स्कूल और कॉलेजों में जो सामाजिक अंतर्संबंध बनते हैं,उससे हमें जीवन के विभिन्न मुद्दों को सुलझाने में बहुत मदद मिलती है।रामपुर एक टैलेंट हब है और इस टैलेंट को निखारने का कार्य रज़ा कॉलेज बख़ूबी कर रहा है।

रामपुर एक टैलेंट हब है,और इस टैलेंट को निखारने का कार्य रज़ा कॉलेज बख़ूबी कर रहा है:गजल भारद्वाज

इसलिए ज्यादा से ज्यादा छात्र छात्राएं,उमंग महोत्सव के इस मंच पर आएं।
विशिष्ट अतिथि डॉ0 अतुल कुमार शर्मा,प्राचार्य राजकीय महिला महाविद्यालय ने अपने संबोधन में कहा कि,आज हम कोरोना महामारी के वातावरण से निकलकर आगे जा रहे हैं।पुराना वक्त जो गुजरा उसमें कुछ बुराई अवश्य थी लेकिन मानव को उसमें कुछ अवसर भी मिले।

रामपुर एक टैलेंट हब है,और इस टैलेंट को निखारने का कार्य रज़ा कॉलेज बख़ूबी कर रहा है:गजल भारद्वाज

इसलिए सभी छात्र छात्राएं अतीत को भूल कर अपने भविष्य को स्वर्णिम बनाने का प्रयास करें।यह उमंग महोत्सव भी छात्र छात्राओं के लिए सुनहरा मंच प्रदान करता है।जिससे छात्र छात्राओं की प्रतिभा एवं व्यक्तित्व में निखार आता है।इस मंच में छात्र-छात्राएं न केवल शैक्षणिक बल्कि गायन,भाषण,चित्रकला,भित्ति कला,लेखन,अभिनय इत्यादि क्षेत्रों में ख्याति प्राप्त करते हैं।

रामपुर एक टैलेंट हब है,और इस टैलेंट को निखारने का कार्य रज़ा कॉलेज बख़ूबी कर रहा है:गजल भारद्वाज

फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में अभिषेक चौहान,आसिफ सैफी एवं फौजिया ने क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।बुके निर्माण प्रतियोगिता में ट्यूलिप ग्रुप मेहरीन प्रथम,पापी ग्रुप मरियम द्वितीय एवं ऑर्किड ग्रुप मुस्कान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।एकल गायन में आसिफ सैफी प्रथम,उलजला द्वितीय एवं हरिराम यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को ट्राफी एवं प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर रामवीर,थाना प्रभारी,मुख्य शास्ता,डॉ विनीता सिंह,डॉ एस एस यादव,डॉ सहदेव एवं महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक,कर्मचारी एवं छात्र छात्राएं मौजूद रहे।
इसके अलावा मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत “सयुंक्त परिवार की महिला सशक्तिकरण में भूमिका” विषय पर संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया जिसमें स्वागत उद्धबोधन डॉ अरुणकुमार द्वारा किया गया एवं मुख्य वक्ता के रूप डॉ प्रदीप कुमार ने विचार प्रस्तुत किये।डॉ सोमिन्दर सिंह ने मंच संचालन किया एवं डॉ माणिक रस्तोगी ने धन्यवाद ज्ञापन किया।इस अवसर पर डॉ जहांगीर अहमद एवं डॉ अमित अग्रवाल मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here