रामपुर स्ट्राइकर्स ने जीता आईडीए क्रिकेट टूर्नामेंट का ख़िताब।
अप्रैल में रामपुर में होगा अंडर-15 का राष्ट्रीय टूर्नामेंट:वक़ार
रामपुर(मुजाहिद खान): आईडीए स्पोर्ट्स एकेडमी द्वारा कराए जा रहे क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में रामपुर स्ट्राइकर्स ने आईडीए स्पोर्ट्स एकेडमी को हराकर ट्रॉफी पर कब्ज़ा किया।
आईडीए स्पोर्ट्स ग्राउंड पर 15 दिन से चल रहे आईडीए क्रिकेट टूर्नामेंट में फाइनल मुकाबला रामपुर स्ट्राइकर्स और आईडीए एकेडमी के बीच में खेला गया।रामपुर स्ट्राइकर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 208 रन बनाए।जिसमें गगनदीप ने 32,अर्सलान ने 35 तथा अखिल ने 39 रनो की पारी खेली।आईडीए स्पोर्ट्स एकेडमी के दानिश और सिद्धू ने दो-दो विकेट लिए।लक्ष्य का पीछा करने उतरी आईडीए स्पोर्ट्स एकेडमी की टीम 20 ओवर में 194 रन ही बना सकी।जिसमें विपिन ने 65,पवन जैन ने 34 तथा मुदस्सर ने 35 रनों की पारी खेली।रामपुर स्ट्राइकर्स के महरोज़ और गगनदीप ने तीन-तीन विकेट लिए।रामपुर स्ट्राइकर्स के गगनदीप को उनकी आलराउंड परफॉर्मेंस के लिए मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाज़ा गया।मैच की अंपायरिंग मोहम्मद फरहान तथा अनस और स्कोरिंग मोहम्मद उज़ैर ने की।
फाइनल मैच में मुख्य अतिथि रहे इमरान खान मेंबर ऑफ फूड कॉरपोरेशन गवर्नमेंट ऑफ इंडिया,फरमान कुरेशी युवा एकता मोर्चा बीजेपी तथा हाजी दिलशाद इलाही ने दोनों ही टीमों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया साथ ही विजेता खिलाड़ियों को भी मोमेंटो दिए तथा दोनों ही टीमों से परिचय प्राप्त कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
टूर्नामेंट सेक्रेटरी मोहम्मद वकार ने तीनो ही मुख्य अतिथियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया।इसके साथ ही मोहम्मद वक़ार ने टूर्नामेंट के सफलता पूर्वक सम्पन्न होने पर मीडिया,कमेटी के सदस्यों के अलावा सभी का शुक्रिया अदा किया।
साथ ही बताया कि अप्रैल महीने में अंडर-15 का नेशनल भी रामपुर में आयोजित होगा जिसकी तैयारी शुरू कर दी गई है।