नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म,इंसानियत फिर हुई शर्मसार।
पुलिस ने रेप का मुक़दमा दर्ज कर आरोपी को किया गिरफ्तार।
रामपुर(मुजाहिद खान): नाबलिग बच्ची से दरन्दगी पर पुलिस ने दुष्कर्म के मामले में एफआईआर दर्ज कर आरोपी दरिन्दे को गिरफ्तार किया।वही पीड़ित बच्ची को मेडिकल परिक्षण के लिए अस्पताल भेजकर मेडिकल कराया गया।
नाबलिग बच्ची से दरन्दगी की यह वारदात थाना केमरी क्षेत्र के एक गांव की है जहाँ गांव का ही एक युवक कम उम्र की नाबालिग बच्ची को बहला फुसलाकर बरसिंग के खेत मे ले गया और जबरन उसके साथ दरिंदगी कर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया।वहीँ शिकायत करने पर बच्ची को जान से मारने की धमकी भी दी।किसी के आने की आहट होने पर उसे आपत्ति जनक हालात में छोड़कर फरार हो गया।
वहीँ थाना केमरी पुलिस ने
आरोपी युवक के खिलाफ थाना केमरी में परिजनों की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुक़दमा दर्ज किया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और पुलिस आगे विधिक कार्यवाही कर रही है।
इस दरिंदगी की घटना से जहाँ एक बार फिर इंसानियत शर्मसार हुई है वहीं पूरे इलाके में सनसनी मची हुई है।
जबकि अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संसार सिंह का कहना है कि बच्ची का मेडिकल कराया गया है और रेप के मामले पर मुक़दमा दर्ज कर जो एक अभियुक्त बताया गया था उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।