बसंत पर संगीत संध्या “अभिनंदन ऋतुराज” का आकाशवाणी रामपुर परिसर में होगा आयोजन।
आकाशवाणी और दूरदर्शन के जाने-माने कलाकार पेश करेंगे अपनी विभिन्न रचनाएं।
रामपुर(मुजाहिद खान): बसंत के शुभ अवसर पर आकाशवाणी रामपुर द्वारा गुरुवार 25 फरवरी 2021 को शाम 6 बजे से एक संगीत संध्या “अभिनंदन ऋतुराज” का आयोजन आकाशवाणी परिसर से किया जाएगा।इसमें आकाशवाणी और दूरदर्शन के जाने-माने कलाकार बसंत पर आधारित अपनी विभिन्न रचनाएं प्रस्तुत करेंगे।
कार्यक्रम में जहां सितार वादन उप शास्त्रीय गायन मुख्य आकर्षण का केंद्र होंगे तो वहीं सुगम संगीत के माध्यम से भी बसंत का स्वागत किया जाएगा।भावनृत्य के माध्यम से कामदेव और रति की प्रणय गाथा निवेदित की जाएगी तो वहीं आदिवासी जनजाति थारू के लोक कलाकार बसंत पर आधारित लोक नृत्य और लोक गीतों की प्रस्तुति से फागुन के आने की आहट देंगे।
आकाशवाणी रामपुर की कार्यक्रम प्रमुख मनदीप कौर ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम में बदायूं से रामपुर सहसवान घराने के जानेमाने सितारवादक मुज्तबा हुसैन सितार पर और अवधेश गोस्वामी ठुमरी और दादरा के माध्यम से राग बसंत पर आधारित संगीत रचनाएं प्रस्तुत करेंगे।
तो शुभा चटर्जी जोकि आकाशवाणी और दूरदर्शन की जानी-मानी कलाकार हैं,बसंत गीत प्रस्तुत करेंगी।इस कर्यक्रम का एक आकर्षण नैना कपूर और साथियों की भाव नृत्य प्रस्तुति भी रहेगी तो वहीं खटीमा से आ रहे थारू जनजाति के कलाकार शिक्षा राणा एवम साथी लोक नृत्य और लोक गीत भी प्रस्तुत करेंगे।