मिशन प्रेरणा के अंतर्गत संचालित किए जा रहे कार्यक्रमों को लेकर नगर क्षेत्र में हुई समीक्षा बैठक।
मिशन प्रेरणा के अंतर्गत संचालित किए जा रहे कार्यक्रमों को लेकर नगर क्षेत्र में हुई समीक्षा बैठक।

मिशन प्रेरणा के अंतर्गत संचालित किए जा रहे कार्यक्रमों को लेकर नगर क्षेत्र में परिषदीय प्रा0/उच्च प्रा0 विद्यालयों के इंचार्ज/प्रधानाध्यापको की हुई समीक्षा बैठक।

रामपुर(मुजाहिद खान): मिशन प्रेरणा के अंतर्गत नगर क्षेत्र के प्राथमिक उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापको,इंचार्ज/ प्रधानाध्यापको की नगर शिक्षा अधिकारी शाहिद हुसैन की अध्यक्षता में कमलका स्कूल में कार्यक्रमों की समीक्षा एवं विभागीय दिशानिर्देश के संबंध में विभागीय कार्यशाला और बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए नगर शिक्षा अधिकारी ने विभाग द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया तथा विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों,सहायक अध्यापको,शिक्षा मित्रों और अनुदेशकों को निम्नलिखित दिशा निर्देश भी दिए।साथ ही कहा कि मिशन प्रेरणा पोर्टल पर शिक्षक-प्रशिक्षण दीक्षा एप पर उपलब्ध समय सारणी अनुसार सभी ऑनलाइन प्रशिक्षण ससमय पूर्ण कर लिए जाएं और प्रेरणा तालिका प्रेरणा लक्ष्य प्रत्येक विद्यालय के कक्षा कक्ष में चस्पा होना जरूरी है।इसके साथ ही कहा कि आधारशिला/ध्यानाकर्षण एवं शिक्षण संग्रह इन तीनों मॉड्यूल का सभी शिक्षकों को जानकारी हो।सहज पुस्तिका कक्षा 1,2 व 3 आधारशिला क्रियान्वयन संदर्शिका कक्षा 1,2 व 3 भाषा/गणित एवं शिक्षक डायरी सभी की तैयार हो।इसके साथ साथ सभी बिंदुओं पर समीक्षा की गई तथा सभी को आदेशित किया कि जो भी सूचना मांगी जाती है इसकी जानकारी तत्काल बनाकर प्रेषित करें और किसी भी शिक्षक,शिक्षामित्र और अनुदेशक को कोई परेशानी या समस्या हो तो वह नगर शिक्षा अधिकारी को अवगत कराएं।जिससे तुरंत निस्तारण किया जा सके।
कार्यशाला/बैठक में एआरपी सतपाल सिंह,डॉक्टर रूपा सिंह,मोहित सक्सेना,रुचि सक्सैना ने भी मिशन के संबंध में अपने विचार रखे और शिक्षकों से भी प्रश्नोत्तरी के माध्यम से जानकारी प्राप्त की।बैठक का संचालन अरविंद कुमार कश्यप ने किया।सौलत अली,नदीम मियां,अल्का,दानिश हसन वगैराह भी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here