शाहबाद/रामपुर (जदीद न्यूज) पटवाई क्षेत्र के जंगल मतवाली ग्राम में चोरों ने खैर की लकड़ी चोरी से कटान कर गाड़ी में लोड कर ली गाड़ी रास्ते में फसने पर छोड़कर फरार हो गए l जंगल में किसानों ने गाड़ी देख कर पटवाई पुलिस को सूचित किया मौके पर पटवाई एस ओ मनोज कुमार पुलिस बल के साथ पहुंच गए l

इसकी सूचना उप जिलाधिकारी राकेश कुमार गुप्ता को दी तुरंत मौके पर पहुंचे और लकड़ी की गाड़ी खिंचवा कर पटवाई थाने पहुंचाई और वन विभाग को सूचित कर मौके पर बुलाया उप जिलाधिकारी ने कार्यवाही के आदेश दिएl

वन विभाग कर्मचारियों ने थाना पटवाई में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया और वन विभाग खुफिया जांच में लग गई है पूछने पर वन विभाग ने लगभग ₹400000 बताई l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here