उप जिला अधिकारी ने निर्माणाधीन नालों एवं प्रस्तावित कार्यों का किया निरीक्षण
शाहाबाद रामपुर SDM राकेश कुमार गुप्ता ने नगर में नालों का निर्माण चल रहा है जिसमें निर्माणाधीन नालों का अचानक निरीक्षण किया l जिसमें नालों में प्रयोग की जा रही निर्माण सामग्री का निरीक्षण के दौरान जांच पड़ताल की, जांच पड़ताल में पाया कि पीला ईट का प्रयोग हो रहा है और अत्यधिक बालू व कम सीमेंट से नाले की दीवारों की चिनाई की जा रही है l
इस पर उप जिलाधिकारी घटिया सामग्री प्रयोग होते देख नाराजगी जाहिर की और निर्माण को तत्काल हटवाने एवं गुणवत्तापूर्ण सामग्री प्रयोग किए जाने हेतु निरीक्षण के समय तुरंत आदेश दिया और पीला ईट को वहां से हटवाया, यह आदेश उस समय उपस्थित अधिशासी अधिकारी प्रेमचंद बिंद को निर्देशित किया गया l
इसके साथ साथ 2015 मे प्रस्तावित हुए कार्यों का निरीक्षण किया, निरीक्षण में खामियां पाए जाने पर तुरंत अधिशासी अधिकारी को खामियां दूर करने का आदेश दिया और हिदायत दी कि किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए l