साढ़े 6 किलो चरस और लूट के सामान के साथ 5 शातिर अपराधियों को शाहबाद पुलिस ने किया गिरफ्तार।

एडीजी बरेली ने ख़ुलासे पर पुलिस टीम को 50 हज़ार नक़द और प्रशस्ति पत्र देने की घोषणा की।

रामपुर(मुजाहिद खान): पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम द्वारा जिले में अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना शाहबाद पुलिस द्वारा बलुपुरा मोड़ पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की सघंन चैकिंग की जा रही थी।इसी दौरान सैफनी की ओर से 02 मोटर साईकिलों पर 05 व्यक्ति आते दिखाई दिये।

मोटर साईकिल चालक पुलिस को चैकिंग करते देख मोटर साईकिल को पीछे मोड़कर भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस द्वारा आवश्यक बल प्रयोग करते हुए पाॅचों व्यक्तियों का पकड़ लिया जिनके कब्जे से 06 किलो 500 ग्राम चरस,चोरी/लूट की 02 मोटर साईकिल,तथा विभिन्न जनपदों में लूट एवं चोरी की तीन घटनाओं से सम्बंधित 35,000 रूपये बरामद हुए।गिरफ्तार पाँचो अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है जो विभिन्न जनपदों में लूट/चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं।गिरफ्तार अभियुक्तों में रविन्द्र पुत्र भारत सिंह निवासी ग्राम नाथपुर थाना सिढपुरा,बाबी उर्फ शिवानन्द पुत्र अनार सिंह निवासी ग्राम बल्हापुर थाना सिढपुरा,शिशुपाल पुत्र सुबेदार निवासी ग्राम बल्हापुर थाना सिढपुरा,सर्वेश उर्फ गुड्डू पुत्र गंगा सिंह निवासी ग्राम बल्हापुर थाना सिढपुरा चारों जिला कासगंज,पदम सिंह पुत्र दीनदयाल निवासी ग्राम बड़ागाॅव थाना पिलुआ जिला-एटा के हैं।

पुलिस की पूछताछ में कई जिलों में की गई लूट की घटनाओं को कुबूल किया। जबकि गिरफ्तार अपराधियों पर कई जिलों में पहले से ही दर्जनों आपराधिक मुक़दमे दर्ज हैं। शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी पर एडीजी बरेली जोन,बरेली अविनाश चन्द्र ने शाहबाद पुलिस टीम को 50,000 रूपये के नकद पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देने की घोषणा की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here