स्पैनिश कांग्रेस को संबोधित करते हुए पेड्रो ने कहा कि “यह यूरोप के भौगोलिक हित के लिए है” और वह मान्यता के लिए यूरोपियन यूनियन के नेताओं से समर्थन हासिल करने की कोशिश करेंगे.
ग़ज़ा में इसराइल के हमले को पेड्रो ने अनुचित बताया.
पेड्रो सांचेज़ शुरुआत से ही इसराइल की हमास पर की जा रही कार्रवाई के आलोचक रहे हैं.
ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री पेनी वोंग ने भी सुझाव दिया है कि फ़लस्तीन को देश की मान्यता देना शांति की दिशा में अच्छा कदम होगा.