( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)

निर्माण/रिपेयरिंग कार्य में अनियमितताएं पाए जाने पर ठेकेदार के विरुद्ध होगी कड़ी कार्यवाही:फात्मा जबीं

शहर में निमार्ण और रिपेयरिंग कार्यो का फात्मा जबीं ने किया निरीक्षण।

रामपुर(मुजाहिद खान) शहर नगरपालिका चेयरपर्सन फात्मा जबीं ने शहर के विभिन्न वार्डों में नगर पालिका द्वारा कराए जा रहे विभिन्न निर्माण और रिपेयरिंग कार्यों का निरीक्षण किया,साथ ही अनियमितताएं पाये जाने सम्बंधित ठेकेदार के ख़िलाफ कार्यवाही की बात कही।
शहर नगरपालिका चेयरपर्सन फात्मा जबीं ने नगरपालिका द्वारा शहर में कराए जा रहे निमार्ण और रिपेयरिंग कार्यो का निरीक्षण किया।जिसमें जेल रोड स्थित बारात घर,वार्ड संख्या 40 में तालाब मुल्ला एरम की पुलिया,कचहरी रोड की पुलिया और अन्य स्थानों पर किए जा रहे निर्माण व रिपेयरिंग कार्य शामिल रहे।निरीक्षण के दौरान चेयरपर्सन फात्मा जबीं ने निर्माण और रिपेयरिंग कार्य कर रहे सम्बंधित ठेकेदारों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि निर्माण कार्य और रिपेयरिंग के कार्यों में गुणवत्ता बनाए रखें।

साथ ही कहा कि किसी भी प्रकार की कोई शिकायत निर्माण या रिपेयरिंग के कार्यों में अधोहस्ताक्षरी को प्राप्त होती है तो संबंधित ठेकेदार के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। इसके साथ ही अवर अभियंता निर्माण एवं सहायक अभियंता निर्माण को निर्देश दिया कि वह भी निरंतर निर्माण और रिपेयरिंग के कार्यों का निरीक्षण करते रहें तथा गुणवत्तापूर्वक निर्माण कार्य कराना सुनिश्चित करें। इस दौरान चेयरपर्सन फात्मा जबीं के साथ नगर पालिका का संबंधित स्टाफ भी मौजूद रहा।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here