सीबीएसई स्कूलों के फीस को लेकर तेवर सख़्त-
नो फीस,नो एग्ज़ाम,नो प्रमोशन।
बिना फीस भरे परीक्षा में बैठना होगा मुश्किल।
सीबीएसई स्कूलों के समूह सहोदया की प्रेसवार्ता में प्रधानाचार्यो ने अभिभावकों से फीस भरने की अपील की।
रामपुर(मुजाहिद खान):सीबीएसई स्कूलों के समूह सहोदया की शनिवार को एक होटल में प्रेस कांफ्रेस हुई,जिसमें जिले के सभी सीबीएसई स्कूलों के प्रधानाचार्यों शामिल हुए और सभी ने अभिभावकों से अपने बच्चों की स्कूल फीस भरने की अपील की।कहा कि स्कूल आर्थिक तंगी में है ऐसे में बिना फीस भरे बच्चों को परीक्षा देना मुश्किल हो सकता है।
सहोदया समूह में जिले के 32 सीबीएसई स्कूल है,सभी स्कूल कोविड-19 महामारी के चलते फीस न आने से काफी आर्थिक तंगी से जूझ रहे है।प्रधानाचार्यों का कहना है कि फीस न आने से स्कूलों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है।शिक्षकों व कर्मचारियों का वेतन देना बड़ी चुनौती बन गई है।
अभी भी शिक्षकों व स्टाफ को पूरा वेतन नहीं मिल रहा है।इसके अलावा बस चालक,परिचालक,बिजली बिल इत्यादि अनेक खर्चों को पूरा करना नामुमकिन सा हो गया है।ऐसे में यदि अभिभावक अपने बच्चों की फीस जमा नहीं करेंगे तो स्कूल बंद होने की कगार पर आ जाएंगे।इसलिए अभिभावकों को फीस अनिवार्य तौर पर जमा करना होगी।प्रधानाचार्यों ने कहा कि कई ऐसे अभिभावक है जो सक्षम होने के बावजूद जानबूझ कर फीस जमा नहीं कर रहे हैं,जबकि कोरोना काल मे जिनके साथ वास्तविक संकट आया था स्कूलों ने उनकी पूरी मदद की है।लेकिन लॉक डाउन के बाद अन लॉक को भी काफी वक्त बीत गया है और जनता आपदा स्थिति से बाहर आ चुकी है।
इसलिए सभी ने मिलकर निर्णय लिया है कि बिना फीस के विद्यार्थियों को परीक्षा में बैठने से मना किया जा सकता है।न ही उनकी टीसी दी जाएगी। यदि किसी अभिभावक को कोई समस्या है तो वह स्कूल में आकर प्रधानाचार्य से सीधे सम्पर्क कर सकता है।इसके अलावा बताया कि कक्षा 6 से 8 तक स्कूल खोलने की समस्त तैयारियां पूरी कर ली गई है। सरकार और जिला प्रशासन के आदेशानुसार उसे खोल दिया जाएगा।कोविड-19 सुरक्षा को लेकर भी सभी निर्देशों का गंभीरता से पालन किया जाएगा। साथ ही नए सत्र की पढ़ाई में इस बात का पूरा ध्यान रखा जाएगा कि बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो।
साथ ही कहा कोविड-19 के दौरान सत्र देर से शुरू होने की वजह से बच्चों की पढ़ाई का काफी नुक़सान हुआ है। नए सेशन में वर्किंग डेज़ डिस्टर्ब न हों इसे लेकर भी प्लानिंग की गई है। इसके तहत इस सेशन में होम परीक्षाएं मार्च में करवाये जाने का फैसला लिया गया है।
इस अवसर पर सहोदया समूह के अध्यक्ष ग्रीनवुड स्कूल के प्रधानाचार्य एनके तिवारी,सनवे स्कूल के एसआर शमसी,सैंट पाॅल्स के प्रधानाचार्य मनोज पाठक,आरएएन की दिव्या भारद्वाज,डॉ सुमन तोमर,डॉ रितु गुप्ता,अनवार उल्ला खान,ईस्ट वेस्ट स्कूल,बीएस मल्ली आदि उपस्थित रहे।