भारतीय मोदी आर्मी के सय्यद आरिफ मियां बने प्रदेश अध्यक्ष
शहाबाद (रामपुर) सैयद आरिफ मियां भारतीय मोदी आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राजीव अहूजा की ओर से उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष पद से नवनियुक्त मनोनीत किए गए l राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने सय्यद आरिफ मियां की कार्यप्रणाली को देखकर उनकी सराहना की और आगे भी अच्छे कार्य एवं जनता के सहयोग की कामना की इसके साथ आशीर्वाद भी दिया और कहा कि विशेष तौर पर मैं आरिफ मियां के साथ खड़ा हूं l
जिसमें सय्यद आरिफ मियां ने आश्वासन दिया कि उत्तर प्रदेश की जनता की मैं दिल से सेवा करूंगा और विशेष तौर पर शाहबाद और रामपुर के लोगों की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहूंगा, शाहबाद के किसी भी व्यक्ति को कोई भी समस्या हो तो मुझसे संपर्क करें कहा कि में जनता के लिए 24घंटे सदेव तत पर रहूंगा और इस संघटन में आने एवं सहयोग की प्रदेश वासियों,रामपुर वासियों एवं शाहाबाद नगर वासियों से अपील भी की l