सैफ़नी नगर पंचायत अध्यक्ष का 33वां जन्मदिन बहुत ही धूमधाम और ख़ुशी के साथ मनाया गया

सैफ़नी नगर पंचायत अध्यक्ष का 33वां जन्मदिन बहुत ही धूमधाम और ख़ुशी के साथ मनाया गयासंवाददाता:- मह़फूज़ हुसैन

सैफ़नी (जदीद न्यूज़ ) नगर पंचायत अध्यक्ष श्री फैजान खान का 33वां जन्मदिन सैफ़नी नगर पंचायत कार्यालय पर बहुत ही धूमधाम और ख़ुशी के साथ मनाया गया।

याद रहे सैफ़नी नगर पंचायत अध्यक्ष फैजा़न खां से अपनी पंचायत के युवाओं के दिलों की धड़कन हैं,और समय-समय पर सैफ़नी नगर पंचायत के ग़रीब बेसहारा बुजुर्गों ,बच्चों एंव औरतों की मदद करते रहते हैं।

इसके साथ प्रत्येक विकास कार्य को स्वयं जाकर अधिशासी अधिकारी के साथ देखते हैं। उनका निरीक्षण करते हैं।शीतकालीन आरंभ होने पर निर्धन व्यक्तियों को कंबल एवं कपड़ों का उन्होंने वितरण किया।

फै़जान खान के जन्मदिन की मुबारकबाद देने में सैॆफ़नी नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी श्री पुष्पेंद्र सिंह राठौर एवं अन्य नगर पंचायत कर्मचारी उपस्थित रहे।

इसके अतिरिक्त सभासद पंकज शर्मा, सभासद अरविंद जोशी, सभासद गुड्डू ,सभासद छोटे भाई ,सभासद जाबिर पाशा, शाकिर अली, इदरीसी , सैयद शाहजै़ब मियां, फराज़ खान रियाज अहमद ,मंसूर अली ,महबूब राजा़ हैदर, सलीम भाई उर्फ गोरे भाई, अरशद मलिक, विशाल ठाकरे आदि लोगों उपस्थित रहे। फेसबुक एवं इंस्टाग्राम पर महबूब हैदर राजा ने रिल बनाकर पोस्ट की।