एन्टी हयूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने भिक्षावृति उन्मूलन अभियान के दौरान एक बच्चे का किया रेस्क्यू।
रामपुर(मुजाहिद खान):पुलिस अधीक्षक के निकट पर्यवेक्षण में एन्टी हयूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (ए.एच.टी.यू.) द्वारा भिक्षावृति उन्मूलन अभियान के दौरान 01 बच्चे का रेस्क्यू किया गया। बाल भिक्षावृति उन्मूलन हेतु जनपद में 26 दिसम्बर से चलाये जा रहे 15 दिवसीय जागरूकता अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम के निकट पर्यवेक्षण में अपर पुलिस अधीक्षक/नोडल अधिकारी ए.एच.टी.यू. अरूण कुमार सिंह के निर्देशन में संयुक्त टीम द्वारा बाल भिक्षावृति उन्मूलन अभियान के दौरान थाना सिविल लाइन क्षेत्रान्तर्गत पायल होटल के पास से 01 बच्चे(आकाश उम्र करीब 08 वर्ष) का रेस्क्यू कर अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
टीम में विनोद कुमार बर्धन-प्रभारी ए0एच0टी0यू0ध्एस0जे0पी0यू0,मोहसीना मुनव्वर-विधि सहपरिविक्षा अधिकारी,अतीक मियां-टीम लीडर चाईल्ड लाईन,लवलेश- बाल कल्याण अधिकारी,का0 465 रामेन्द्र सिंह-ए0एच0टी0यू0,म0का0 630 रूचि चैहान-ए0एच0टी0यू0 शामिल रहे।