यातायात नियमों का पालन कर सड़क हादसों को किया जा सकता है कम:अभय गुप्ता
सड़क सुरक्षा माह का समापन समारोह डी.एम.ए में किया गया आयोजित।
रामपुर(मुजाहिद खान): परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा माह 2021 का समापन समारोह दयावती मोदी अकेडमी में आयोजित किया गया।
जिसमें जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह,पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम,सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी सुरेंद्र सिंह और यात्री कर अधिकारी अनीता वर्मा के नेतृत्व में कार्यक्रम संपन्न हुआ।कार्यक्रम का प्रारंभ अतिथियों के स्वागत के बाद दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना से किया गया।कार्यक्रम में एआरटीओ ने सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण के बाद पूरे माह शिक्षा विभाग द्वारा कराई गई ऑनलाइन/ऑफलाइन प्रतियोगिता के विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया।जिनमें विद्यार्थियों के कई वर्ग उच्च शिक्षा,डिग्री सेक्शन,उच्च माध्यमिक 9 से 12 वर्ग तथा उच्च प्राथमिक कक्षा 6 से 8 तक 9 प्रथम,9 द्वितीय,9 तृतीय पुरस्कार एवं 45 सांत्वना पुरस्कार प्रदान दिए गए।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष अभय गुप्ता ने कहा कि यातायात नियमों का पालन करके सड़क हादसों को कम किया जा सकता है।जिले में प्रत्येक माह लगभग 20 लोगों की जान सड़क हादसे में जाती है।जिनमें ज्यादातर हादसे यातायात नियमों की अनदेखी के कारण होते हैं।यदि लोग यातायात नियमों का पालन करें और अपने वाहनों की समय से फिटनेस कराएं तो हादसों को कम किया जा सकता है।कार्यक्रम में मौजूद लोगों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक डॉ.संसार सिंह ने कहा कि शराब का सेवन करने के बाद वाहन बिल्कुल नहीं चलाना चाहिए इससे अपनी जान तो खतरे में आती है साथ ही दूसरों का जीवन भी खतरे में आता है।सड़क हादसों में ज़्यादा संख्या शराब पीकर वाहन चलाने वालों की होती है।उन्होंने छात्र-छात्राओं को रोड सेफ्टी एंबेस्डर के रूप में प्रोत्साहित किया।जिला अस्पताल के चिकित्सक गणेश यादव,पदाधिकारी जगतपाल,हरीश गुप्ता,ट्रैफिक पुलिस के 2 कांस्टेबलों को रोड सेफ्टी चैंपियन के रूप में तथा रोडवेज के 3 चालक एवं 3 परिचालकों को सड़क सुरक्षा में किए गए कार्यों के लिए सम्मानित किया।
इसके अलावा कार्यक्रम में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम सदर प्रवीण वर्मा,सिटी मजिस्ट्रेट राम प्रकाश मिश्र,सीओ सिटी विद्या किशोर,ए.आर.एम. सोमपाल सिंह,डीआईओएस,यातायात प्रभारी संतराम कश्यप,राष्ट्रीय संयुक्त युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष फैसल मुमताज,वीरेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।