थाना शहज़ाद नगर क्षेत्र में जलते उपलों के ढेर में दबा मिला अज्ञात नवयुवती का शव।
रामपुर(मुजाहिद खान):थाना शहज़ाद नगर क्षेत्र के गांव मेघा नगला में उपलों के ढेर में अज्ञात नवयुवती का अधजला शव मिलने से हड़कम्प मच गया।रात में किसी ने ढांग में आग लगाने की कोशिश की थी।सुबह में लोगों ने उपलों के ढेर में लगी आग को बुझाने की कोशिश की तो ढेर में नवयुवती का अधजला शव दबा मिलने से हड़कम्प मच गया।जिसकी सूचना पर पुलिस भी मौक़े पर पहुँच गयी और ग्रामीणों की भीड़ लग गई।जबकि मेघा नगला गांव भी दिल्ली बरेली हाइवे से सटा हुआ ही है।थाना शहजादनगर की पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया और पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई।हालांकि पुलिस ने शव को शिनाख्त की भी कोशिश की लेकिन पहचान नहीं हो सकी।
जबकि एडिशनल एसपी संसार सिंह का कहना है कि आज दिन में 11 बजे के करीब उपलों के ढेर बिटोरे में आग लगी थी जिसको लोग बुझाने की कोशिश कर रहे थे तो लोगों ने उसमें देखा कि एक नव युवती का शव उपलों के ढेर बिटोरे में पड़ा है पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को उसमें से निकाला और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।अभी शव की शिनाख्त नहीं हुई है। पोस्टमार्टम के बाद इसमें कार्रवाई की जाएगी मुकदमा लिख दिया गया है।