जंजीर शाह मिया के मजार की पैमाइश करते हुए
जंजीर शाह मिया के मजार की पैमाइश करते हुए

बाबा कश्मीर सिंह का बलिदान बेकार नहीं जाएगा,बाबा की मौत से किसान सदमे में है:हसीब

ग़ाज़ीपुर बॉर्डर पर आत्महत्या करने वाले किसान का शव रामपुर पहुंचते ही किसानों ने की केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाज़ी।

राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख सहित पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी मर्तक किसान के पहुँचे घर।

रामपुर(मुजाहिद खान):गाजीपुर बॉर्डर पर आत्महत्या करने वाले किसान का शव पहुंचते ही जिला अस्पताल में किसानों की भीड़ जमा हो गई।उत्तेजित किसानों ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।साथ ही अपनी निगरानी में ही शव का पोस्टमार्टम कराया।बाबा कश्मीर सिंह के शव का अंतिम संस्कार रविवार को होगा। गाजीपुर बॉर्डर पर चल रहे किसानों के आंदोलन में शामिल बिलासपुर के पछियापुरा निवासी बाबा कश्मीर सिंह ने केंद्र सरकार के रवैए से आहत होकर फांसी लगाकर जान दे दी।दिल्ली से उनका शव शनिवार को सुबह जिला अस्पताल पहुंचा।दिल्ली में मौजूद जिला अध्यक्ष हसीब अहमद ने शव पहुंचने से पहले ही भाकियू कार्यकर्ताओं को जिला अस्पताल पहुंचने के निर्देश दिए जिस पर कुछ देर में कार्यकर्ताओं की भीड़ जमा हो गई।जैसे ही शव जिला अस्पताल पहुंचा कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी।उनका कहना था कि सरकार को किसानों की कोई परवाह नहीं है।किसानों को उनका हक दिलाने के लिए एक और हमारे साथी ने अपनी जान दे दी।काफी देर तक अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।कार्यकर्ताओं ने अपनी निगरानी में ही शव का पोस्टमार्टम कराया।इसके बाद में शव को मान सम्मान के साथ उनके घर पहुंचाया।जिला अध्यक्ष ने कहा कि बाबा कश्मीर सिंह का बलिदान बेकार नहीं जाएगा।बाबा की मौत से किसान सदमे में है।कहा कि बाबा के शव का अंतिम संस्कार उनके गांव में 3 जनवरी को सुबह 11 बजे होगा।इस अवसर पर जिला महामंत्री वीरेंद्र सिंह यादव,मास्टर बंटी सिंह मुस्तकीम लाल सिंह चौधरी अजीत सिंह नासिर अली आदि मौजूद रहे।

जबकि किसान का शव पहुंचने पर राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख सहित पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी मर्तक किसान के घर पहुँचे।बुजुर्ग किसान का शव रामपुर जिला अस्पताल पहुँच गया और वहीं पोस्ट मार्टम हुआ।जबकि मर्तक किसान के घर लोग पहुचने लगे है।वही काफी सुरक्षा बढ़ा दी गई है।राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख भी किसान के घर पहुँचे और परिजनों को ढांढस बंधाया।मर्तक किसान के पुत्र लखविंदर सिंह लाडी ने बताया कि सुबह में इनकी डेथ हुई है।परिवार के लोग ओर हमारे गांव के बच्चे वहाँ है।करीब 25 दिन पहले वो इस धरने में गए थे।बिलासपुर से जो काफिला गया था उस काफिले के साथ हो वो धरने में शामिल होने गए थे।मर्तक के बेटे के अनुसार अंतिम संस्कार कल रविवार को किया जाएगा।

आपको बता दे कि दिल्ली की सीमाओं पर 38 दिन से चल रहे किसानों के विरोध के बीच आज एक रामपुर की बिलासपुर तहसील के ग्राम पछिया पुरा के किसान ने आत्महत्या कर ली।किसान कश्मीर सिंह ने आत्महत्या से पहले एक कथित सूइसाइड नोट छोड़ा है,जिसमें उन्होंने किसान आंदोलन को लेकर एक अपील भी लिखी है। अब उनका शव रामपुर पहुंचा और जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम होकर उनके पैतृक गांव के लिए रवाना कर दिया गया है।इस दौरान पूरा पुलिस प्रशासनिक अमला शव के साथ ही मौजूद रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here