रामपुर–एस डी ओ शाहबाद की तानाशाही से उग्र हुए किसान—
शाहबाद—शाहबाद बिजली विभाग के एसडीओ आदित्य प्रकाश की तानाशाही से किसानों की जमात ने शाहबाद बिजली घर के गेट पर ही धरना देने को बैठ गए, गौरतलब है कि नादरगंज ट्रांसफर को लेकर भाकियो (अ) के नेताओं ने मन्डल उपाध्यक्ष सईद अख्तर की अगुवाई मैं 10 तारीख़ को धरना दिया था. लेकिन शाहबाद तहसीलदार महेंद्र कुमार के आस्वासन देने से किसानों ने अपना ज्ञापन देकर धरना समाप्त कर दिया औऱ 18 तारीख का समय दिया लेकिन बिजली विभाग की मनमानी की बजह से और तहसीलदार शाहबाद की आस्वासन देने के बाद भी 18 तारीख से लेकर 21 तारीख़ पर भी बिजली विभाग के अधिकारियों पर जूं नही रेंगी इसलिए तहसील अध्यक्ष आकिल हुसैन की मौजूदगी और मण्डल उपाध्यक्ष सईद अख्तर की अगुवाई मैं शाहबाद बिजली घर पर ही किसानों ने शांति से धरना प्रदर्शन कर दिया लेकिन शाहबाद एसडीओ ने तानाशाही दिखाते हुए किसानों के विन्रमता पूर्वक निवेदन को भी ठुकरा दिया औऱ किसानों के शांतिपूर्ण धरने के सामने अपनी औऱ अपने स्टाफ की गाड़ी नही हटाई इस बीच किसानों का सब्र टूट गया औऱ उन्होंने बिजली घर के गेट पर ही धरना देना शुरु कर दिया –
श्याम सिंह जेईई ने चढ़ाई भाकियो नेता पर गाड़ी
भाकियो (अ) के शांतिपूर्ण प्रदर्शन को सैफनी जेईई श्याम सिंह ने आग में घी डालने का काम किया हुआ यह कि जेईई श्याम सिंह किसानों के धरने के ऊपर ही अपनी गाड़ी बेगनार को चढ़ाने लगे लेकिन इसी बीच किसानों के नेता जेईई के इस रवैये से खासे नाराज दिखे और किसानों के नेताओं पर गाली गलौच पर उतर आए लेकिन जेईई के इस रवैये ने किसानों को हुंकार भरने से नही रोका और उत्तेजित किसानों ने बिजली घर के गेट पर ताला लगा दिया इस बीच बिजली विभाग के कर्मचारियों के सांस फूल गई औऱ आनन फानन मैं शाहबाद कोतवाल शिवचरण कुमार भी किसानों के मनोबल को देखकर बिजली विभाग के कर्मचारियों को ही डांटते दिखे औऱ किसानों के नेताओं से बातचीत के जरिए ही निपटाने को बोलने लगे लेकिन किसान नेता किसी कीमत पर पीछे हटने को तैयार नही थे
शाहबाद कोतवाल ने बात ज्यादा बढ़ते हुए देख शाहबाद तहसील दार महेंद्र सिंह को इस मेटर से अबगत कराया तहसीलदार ने मौके पर पहुँचकर हालातों को परखा और किसान नेताओं से बातचीत के जरिए ही समाधान ढूढना चाह लेकिन किसान तहसीलदार महेंद्र कुमार सिंह से जेईई के खिलाफ मुकदमा लिखने पर अड़ गए ,और नारेबाजी लगानी शुरू कर दी इस बीच तहसीलदार और कोतवाल शिवचरण का मान रखते हुए किसानों ने जेईई से माफी मांगने को बोला इस बीच तहसील दार की बात पर अमल करते हुए जेईई ने सब लोगो के बीच माफी मांगी औऱ किसानों की मांगों को भी माना गया इस दौरान किसानों ने अपना धरना समाप्त कर दिया तब जाकर प्रशासन ने राहत की सांस ली