एनएसएस के 7 दिवसीय विशेष शिविर के अंतिम दिन को संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया।
शिविर के अंतिम दिन छात्राओं ने रंगारंग,सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ प्रस्तुत किए देशभक्ति गीत।
रामपुर(मुजाहिद खान): राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में ग्राम घाटमपुर में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर “कौशल विकास हेतु युवा” के सातवें एवं अंतिम दिन को संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना,लक्ष्य एवं चेतना गीत तथा प्रतिज्ञा के साथ हुआ।
स्वयं सेविकाओं ने सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रम की मनमोहक प्रस्तुति दी। जिसमे मोनालिका ने डांस के माध्यम से संदेश दिया कि एसिड अटैक के माध्यम से किस तरह एक इंसान की ज़िन्दगी बर्बाद हो जाती है ये एक गंभीर अपराध है।समरा ज़फर,सायमा,गुंजन,शबीना ने अपने फनी अदाकारी से सभी का खूब मनोरंजन किया।शालू,कंचन,मुस्कान,पूजा,कशिश,खुशी,सबीना,समरा आदि छात्राओं ने देश भक्ति,और राष्ट्र भक्ति के गीत पेश किए।मुख्य अतिथि मनदीप कौर,निदेशक आकाशवाणी रामपुर और राजीव सक्सेना,उर्दू प्रोग्राम आफिसर आकाशवाणी ने अपने उद्बोधन में छात्राओं की प्रशंसा के साथ उन्हें रोज़गार के विभिन्न आयाम से परिचित कराते हुए सफलता के नए नए मंत्र दिए।विशेष अतिथि भीम अनार्य,संयोजक वाल्मीकि मंदिर समिति ने कहा कि छात्रायें भारत की भविष्य है और उन्हें एक उज्जवल भारत के निर्माण के हेतु जात पात के भेद से ऊपर उठ कर एक जुट काम करना चाहिए।कार्यक्रम के अंत में विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता छात्राओं को ट्रॉफी दे कर पुरस्कृत किया गया।कार्यवाहक प्राचार्य डॉ रजनी रानी अग्रवाल ने छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम का समापन कार्यक्रम अधिकारी डॉ रज़िया परवीन एवं डॉ शत्रुजीत सिंह सभी ने प्राचार्य डॉ अतुल शर्मा सभी स्वयं सेविकाओं के साथ सभी स्टाफ साथियों,अतिथियों एवं मीडिया बंधुओं के सभी का विशेष सहयोग के लिए हार्दिक आभार व्यक्त कर किया।इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार के समस्त सदस्य उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन डॉ रजिया परवीन और डॉ शत्रुजीत सिंह ने किया।