
UP : सुभासपा महासचिव नंदनी राजभर की हत्या का खुलासा हो गया है। पहले पुलिस हत्या को रंजिशन मानकर विरोधियो को जेल भेज चुकी थी। मगर जांच आगे बढ़ी तो क़ातिल कोई और नहीं बल्कि उसका ही प्रेमी साहुल राजभर निकला, साहुल ने ही अपनी प्रेमिका की हत्या की थी।
क्या रही वजह..
साहुल ने नंदिनी को एक फोन खरीद कर दिया था और 26 हजार रुपये कैश भी दिए थे, लेकिन कुछ दिनों से नंदिनी अपने प्रेमी साहुल से बात नहीं कर रही थी। और न ही उसका फोन उठा रही थी,यह बात साहुल को नागवार गुजरी. 10 मार्च को वह नंदिनी के घर पहुंचा। जहाँ दोनों के बीच विवाद हो गया, गुस्से मे साहुल ने हथौड़ी से नंदिनी के सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी और मौके से नंदनी का मोबाइल और आलाकत्ल लेकर फरार हो गया। उसने मोबाइल और हथौड़ी फेंक दी।मामले की पड़ताल में जुटी पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपी प्रेमी की निशानदेही पर आलाकत्ल और मोबाइल सहित अन्य सामान बरामद कर मामले का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।