अधिकारी अपनी विभागीय योजनाओं की प्रगति को बेहतर तरीके से लागू कराने में न बरतें किसी भी स्तर पर लापरवाही:एल वेंकटेश्वर लू
वेक्सिनेशन से जुड़े अधिकारी पूरी ज़िम्मेदारी के साथ करें काम:एल वेंकटेश्वर लू
नोडल अधिकारी ने अधिकारियों के साथ बैठक कर कार्यों की समीक्षा की।
रामपुर(मुजाहिद खान): जिले के नोडल अधिकारी एल वेंकटेश्वर लू ने विकास भवन सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक करके आयुष्मान,वैक्सिनेशन,स्वास्थ्य सेवाएं,भूजल संरक्षण,विद्युत,कर करेत्तर,छात्रवृत्ति,शिक्षा,मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना,कन्या सुमंगला योजना सहित विभिन्न विभागों एवं निर्माण कार्यों की समीक्षा की।
उन्होंने आयुष्मान कार्डों को जारी करने की प्रक्रिया को गति प्रदान करने के निर्देश दिए तथा कहा कि इसके लिए ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार सेवकों का सहयोग लिया जाए।कहा कि यह योजना गरीब परिवारों को गंभीर बीमारियों के दौरान स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान करने में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है इसलिए अधिकारी गंभीर होकर कार्य करें और यथाशीघ्र पात्रों को आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराए।
वैक्सिनेशन के सम्बन्ध में उन्होंने कहा कि फ्रन्ट लाइन वर्कर्स में वैक्सिनेशन की प्रक्रिया चल रही है और इस दौरान प्रोटोकॉल का पालन कराते हुए हर चिन्हित का वैक्सिनेशन हो इसलिए वेक्सिनेशन से जुड़े अधिकारी पूरी ज़िम्मेदारी के साथ काम करें।
भू-जल संरक्षण पर विशेष जोर देते हुए कहा कि जल संरक्षण पर विशेष ध्यान दिया जाए,भूमि संरक्षण और मनरेगा से जुड़े अधिकारी जल संरक्षण के लिए प्रभावी कदम उठाएं।
प्रत्येक गाँव मे पोषण वाटिका बनाये जाने के सम्बन्ध में उन्होंने कहा कि उद्यान विभाग के अंतर्गत उगाए जाने वाले फलदार और औषधीय महत्व के पौधे गाँवों में बनने वाली पोषण वाटिका में लगाए जाएं।चाइल्ड केयर एण्ड प्रोटेक्शन फण्ड के बारे में जानकर उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त की तथा कहा कि यह गरीब और जरूरतमंद बच्चों को स्वस्थ और शिक्षा से जोड़ने सहित उनकी बेहतर भविष्य के लिए जरूरी विभिन्न प्रकार की सुविधाओं को प्रदान करने की दिशा में बेहतर पहल है।कहा कि डीपीओ जमीनी स्तर पर आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों के माध्यम से लोगों को सुपोषण के बारे में जागरूक कराएं।निर्देशित किया कि अधिकारी अपनी विभागीय योजनाओं की प्रगति को बेहतर तरीके से लागू कराने में किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरतें।
इसके बाद नोडल अधिकारी ने निर्माण कार्यों की स्थिति की समीक्षा की तथा निर्माण संस्थाओं को निर्देशित किया कि वे निर्माण कार्यों के दौरान मानक के अनुसार गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें।
इस दौरान सीडीओ गजल भारद्वाज,एडीएम वित्त एवं राजस्व राम भरत तिवारी,जॉइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम सदर प्रवीण वर्मा,नगर मजिस्ट्रेट रामजी मिश्र,डीडीओ कमलेश सचान,बीएसए ऐश्वर्या लक्ष्मी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी नरेन्द्र वल्लभ भारद्वाज,डीपीओ राजेश कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।