थाना शाहबाद क्षेत्र में अग्निशमन केन्द्र का किया गया शिलान्यास।
रामपुर(मुजाहिद खान): लम्बे समय से अग्निशमन केन्द्र की कमी से जूझ रहे तहसील शाहबाद को अग्निशमन केंद्र मिल गया। आग लगने या अन्य आग से होने वाली दिक्कतें पेश आने पर अग्निशमन दस्ते या गाड़ियों के लिए लम्बा इंतेज़ार करना पड़ता था। इससे कोई बड़ी घटना भी घट सकती थी।

आखिर लम्बे इंतेज़ार के बाद थाना शाहबाद क्षेत्र में स्थित राजकीय इण्टर काॅलेज के पीछे लक्खी बाग में अग्निशमन केन्द्र का शिलान्यास किया गया। इस दौरान राजबाला सिंह विधायिका विधानसभा क्षेत्र-38 मिलक शाहबाद और पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम,अपर पुलिस अधीक्षक संसार सिंह,अंकुश मित्तल मुख्य अग्निशमन अधिकारी भी मौजूद रहे।
आखिर लम्बे इंतेज़ार के बाद थाना शाहबाद क्षेत्र में स्थित राजकीय इण्टर काॅलेज के पीछे लक्खी बाग में अग्निशमन केन्द्र का शिलान्यास किया गया। इस दौरान राजबाला सिंह विधायिका विधानसभा क्षेत्र-38 मिलक शाहबाद और पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम,अपर पुलिस अधीक्षक संसार सिंह,अंकुश मित्तल मुख्य अग्निशमन अधिकारी भी मौजूद रहे।