पुलिस ने साइबर सेल द्वारा पीड़ित के बैंक खाते में 16250 रुपये वापस दिलाए
मुस्तफा अली एडवोकेट
शाहाबाद (रामपुर) शिकायतकर्ता दीपक पुत्र श्री छत्रपाल सिंह निवासी ग्राम महूनागर थाना शाहबाद जनपद रामपुर द्वारा किसी अज्ञात व्यक्ति के यूपीआई खाते में 16250 रुपये ट्रांसफर हो जाने के सम्बन्ध में आनलाईन साइबर पोर्टल पर स्वयं शिकायत दर्ज की गयी।
उक्त प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए साइबर अपराध की रोकथाम व साइबर अपराध के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान द्वारा साइबर अपराध व अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने के निर्देशों के क्रम में श्री विद्यासागर मिश्र, पुलिस अधीक्षक रामपुर व श्री अतुल कुमार श्रीवास्तव अपर पुलिस अधीक्षक एवं नोडल आफिसर साइबर अपराध तथा श्री कीर्ति निधि आनन्द क्षेत्राधिकारी साइबर अपराध महोदय जनपद रामपुर के कुशल नेतृत्व में उक्त प्रकरण में श्री पंकज पंत प्रभारी निरीक्षक थाना शाहबाद जनपद रामपुर द्वारा तकनीकी सहायक के माध्यम से तकनीकी संसाधनों का प्रयोग कर त्वरित कार्यवाही करते हुए पीड़ित दीपक की 16250 रुपये की धनराशि पीड़ित के बैंक खाता भारतीय स्टेट बैंक शाखा शाहबाद जनपद रामपुर में दिनांक 03.01.2025 को वापस करायी गयी।
आवेदक को यह भी बताया गया है कि प्रलोभन में आकर किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें, अपना खाता संख्या, पिन, ओटीपी, सीवीवी नम्बर, आदि गोपनीय जानकारी किसी के साथ साझा न करें। साइबर फ्राड धोखाधड़ी होने पर तत्काल Cyber Portal पर शिकायत करें या 1930 पर कॉल कर अपनी शिकायत दर्ज कराये अथवा साइबर सेल थाना शाहबाद जनपद रामपुर से सम्पर्क करें।साइबर क्राइम टीम थाना शाहबाद जनपद रामपुर ।
इस दोरान पंकज पंत, प्रभारी निरीक्षक ,उ0नि0 राहुल यादव,कम्प्यूटर ऑपरेटर शैलेन्द्र कुमार मौजूद रहे l