प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लाभार्थियों को दीं शुभकामनाएं।
प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लाभार्थियों को दीं शुभकामनाएं।

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जिले के 3572 लाभार्थियों के खातों में भेजी गई 40 हज़ार की पहली किश्त।

प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लाभार्थियों को दीं शुभकामनाएं।

रामपुर(मुजाहिद खान): प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत जनपद के 3572 लाभार्थियों के खाते में प्रथम किश्त के रूप में 40हज़ार रुपए की धनराशि भेजी गयी।इस अवसर पर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के लाभार्थियों को शुभकामनाएं भी दी।
कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हाल में जिलाधिकारी आञ्जनेय कुमार सिंह,मुख्य विकास अधिकारी गजल भारद्वाज और परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास मोतीलाल ब्यास के साथ ही विभिन्न ब्लॉकों के 10 लाभार्थी भी मौजूद रहे।जिलाधिकारी ने कहा कि आवास योजनाओं में लाभार्थी के खाते में सीधे धनराशि भेजी जाती है।

प्रधानमंत्री
एनआईसी के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हाल में जिलाधिकारी आञ्जनेय कुमार सिंह,मुख्य विकास अधिकारी गजल भारद्वाज और परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास मोतीलाल ब्यास

कभी-कभी ऐसा होता है कि किसी कारणवश धनराशि आने में देरी हो जाती है।जिसका फायदा उठाते हुए बिचौलियों द्वारा लाभार्थियों से पैसा लेकर अगली किस्त दिलाने की शिकायतें प्राप्त होती हैं इसलिए आमजन को विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) पूरी तरह केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजना है और इसमें निर्धारित किस्तों में धनराशि सीधे लाभार्थी के खाते में भेजी जाती है।लाभार्थी किसी भी ग्राम प्रधान या बिचौलियों को किसी भी प्रकार से किस्त दिलाने या किसी भी योजना का लाभ दिलाने के नाम पर पैसा न दे।

उन्होंने बताया कि इस योजना में निर्धारित पात्रता के अनुसार लाभार्थियों का चयन किया जाता है और चयन के बाद भी समय-समय पर सत्यापन कराया जाता है तथा सत्यापन के दौरान यदि ऐसा मामला आता है कि लाभार्थी पात्रता की श्रेणी में नहीं आता है तो उसे तुरंत पात्रता सूची से बाहर कर दिया जाता है तथा यदि ऐसा मामला आता है जिसमें किसी व्यक्ति द्वारा गलत तरीके से योजना का लाभ लेने का प्रयास किया जाता है तो उसके विरुद्ध कार्यवाही भी कराई जाती है।यह प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण)1 लाख 20 हज़ार रुपए की योजना है जिसमें 03 किश्तों में क्रमशः 40,70 और 10 हज़ार रुपए की धनराशि प्रदान की जाती है।
इसके साथ ही लाभार्थी को अपने मकान निर्माण के लिए 90 दिन का मनरेगा रोजगार भी दिया जाता है।जनपद को शासन द्वारा 3847 लाभार्थियों को इस योजना के तहत लाभान्वित करने का लक्ष्य दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here