रामपुर स्ट्राइकर्स ने शानदार खेल का प्रदर्शन कर क़ब्ज़ाई एमआईएमटी क्रिकेट ट्रॉफी।
टूर्नामेंट के सफल आयोजन पर आरडीए सचिव वक़ार ने सभी को कहा शुक्रिया।
रामपुर(मुजाहिद खान): एमआईएमटी क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला हमदर्द क्लब वर्सेस रामपुर स्ट्राइकर्स के बीच में खेला गया।जिसमें हमदर्द क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और हमदर्द क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 150 रन बनाए।जिसमें हमदर्द क्लब के मुब्ब्सिर ने 20 तथा फरमान ने 18 रन बनाए। रामपुर स्ट्राइकर्स के पंछी ने 4 तथा मोहसिन ने तीन विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी रामपुर स्ट्राइकर्स ने 3 विकेट खोकर ही आसानी से लक्ष्य को 12 ओवर में प्राप्त कर ट्राफी पर कब्ज़ा किया।जिसमें रामपुर स्ट्राइकर्स के आकिल ने 86 रन की नाबाद पारी खेली और फैज़ ने 30 रन बनाएं।आक़िल को शानदार बल्लेबाज़ी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।मैच की एम्पायरिंग भूमेश पाठक और वकार खान ने की और स्कोरिंग मोहम्मद उज़ेर और कमेंट्री मोहम्मद उमर ने की।वही पंछी को टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द सीरीज के ख़िताब से नवाज़ा गया।जबकि स्टाइलिश प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब अमन खाँ को दिया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि एमआईएमटी के डायरेक्टर डॉक्टर शादाब खान ने दोनों टीमों से परिचय प्राप्त किया तथा दोनों ही टीमों को शुभकामनाएं दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।तथा विजयी टीम को सम्मानित किया।इस अवसर पर डॉ नजमुरहमान भी मौजूद रहे और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
खिलाड़ियों को ट्रॉफी देकर आईडीए के सचिव मोहम्मद वकार ने एमआईएमटी के डायरेक्टर डॉक्टर शादाब खान को मोमेंटो देकर सम्मानित किया।वहीं शानदार खेल और सफलता पूर्वक टूर्नामेंट के आयोजन पर सभी साथियों और खिलाड़ियों का शुक्रिया अदा किया।
टूर्नामेंट के सफल आयोजन पर आरडीए सचिव वक़ार ने सभी को कहा शुक्रिया।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)