
सरकार व प्रशासन की मनमानी धांधली एवं शिक्षा के क्षेत्र पर हुआ कुठाराघात।
सपाइयों ने जौहर विश्वविद्यालय की 70 हेक्टेयर जमीन को सरकार के पक्ष में करने को लेकर राज्यपाल को भेजा ज्ञापन।
रामपुर(बिलासपुर) मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय की 70 हेक्टेयर जमीन को सरकार के पक्ष में किए जाने को लेकर सपाइयों में उबाल है।जिसको लेकर तहसील बिलासपुर में सपाइयों ने ज़ोरदार प्रदर्शन किया और राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एसडीएम और क्षेत्राधिकारी को सौंपा।सौंपे ज्ञापन में सपाइयों ने कहा कि जौहर विश्वविद्यालय की 70 हेक्टेयर जमीन को सरकार के पक्ष में करना सरकार व प्रशासन की मनमानी,धांधली और शिक्षा के क्षेत्र पर कुठाराघात हुआ है।इससे विश्वविद्यालय के छात्रों का जीवन अंधकारमय होगा जोकि न्याय हित में नहीं है।साथ ही कहा कि सांसद आजम खां और उनके परिवार को शिक्षा क्षेत्र में अभूतपूर्व कुशल कार्य पर फर्जी मुकदमों में जेल में डाला है। सपाईयों ने मांग रखी कि आज़म खान और उनके बेटे अब्दुल्लाह आज़म को सरकार तुरंत रिहा करे और शिक्षा के क्षेत्र में काम करने पर आज़म खान को राष्ट्रपति पुरस्कार से नवाजे।
इसके साथ ही केंद्र सरकार द्वारा किसान विरोधी तीनों काले कानून वापस हो और ठंड में परेशान लाखों किसानों की घर वापसी हो और एमएसपी पर गारंटी तय हो।जिसको लेकर ग्राम पसिया पूरा के किसान कश्मीरा सिंह की किसान आंदोलन में गाजीपुर बॉर्डर पर जो शहादत हुई है उस पर उनके परिजनों को 1 करोड़ रुपए मुआवजा दिया जाए और उनके नाम पर शहीद पार्क बनवाया जाए।साथ ही बिलासपुर स्थित महाविद्यालय में पुस्तकालय की कमी है और क्रीड़ा मैदान में बास्केटबाल वालीबाल के उपकरण स्थापित हो और क्रीडा स्थल में कॉलेज प्रबंधक एवं सम्मानित जनों के लिए टीन शेड की भी स्थापना हो।
ज्ञापन देने वालों में सपा नेता संतोष कुमार शर्मा,आरिफ खान आरोमा,सरदार जस्सा सिंह के अलावा बड़ी संख्या में सपाई शामिल रहे।