मजार कि पैमाइश करते अधिकारी व उलेमा
मजार कि पैमाइश करते अधिकारी व उलेमा

किले परिसर में तोड़ा गया मज़ार बनेगा दोबारा,मज़ार के नक्शे में रामपुरी टोपी भी दर्शाई जाएगी।

एडीएम प्रशासन और उलेमाओं की मौजूदगी में हुई जगह की नपाई।

रामपुर(मुजाहिद खान): रामपुर में किला परिसर में प्रशासन द्वारा तोड़े गये ज़ंजीर शाह बाबा के मज़ार को दोबारा बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई रामपुर मे प्रशासन ने इसके लिए कुछ उलेमाओ को जिम्मदारी दी थी। और डीएम ने अपने पैसे से मज़ार बनवाने की बात कही थी।जिसको लेकर उलेमा और प्रशासन की टीम मज़ार के स्थान किला परिसर पर पहुँची और मज़ार बनाने के लिए नपाई शुरू की।साथ ही स्थान को भी चिन्हित कर लिया गया है।

जंजीर शाह मिया के मजार की पैमाइश करते हुए
जंजीर शाह मिया के मजार की पैमाइश करते हुए

आपको बता दे कि किला परिसर में बना ज़ंजीर शाह बाबा का मज़ार प्रशासन द्वारा अवैध बताकर तोड़ दिया गया था।उसके बाद शहर के उलेमाओं ने काफी विरोध दर्ज कराया था बाद में जिला प्रशासन और उलेमाओं के बीच जिला कलेक्ट्रेट में मीटिंग हुई थी। जिसमें डीएम ने उसे अवैध निर्माण और ग़लत लोगों व नशेड़ियों का अड्डा के साथ अतिक्रमण बताते हुए ढाँचे को ध्वस्त करने की बात कही थी। लेकिन उलेमाओं और डीएम के बीच लम्बी बातचीत के बाद जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह ने उस जगह पर आस्था को देखते हुए चबूतरा वापस बनाने का वायदा किया था लेकिन साथ ही वहाँ किसी भी तरह की धार्मिक प्रक्रिया और आने जाने पर पाबन्दी की बात कही थी और कहा था कि यह जगह उद्यान विभाग की निगरानी में रहेगी।उसी के चलते एडीएम प्रशासन जगदम्बा प्रसाद गुप्ता के नेतृत्व में विभागीय टीम द्वारा उलेमाओं की मौजूदगी में जगह चिन्हित कर नपाई की गई।

मजार निर्माण के लिए पैमाइश
मजार निर्माण के लिए पैमाइश

जिस पर काजी-ए-शरआ व मुफ्ती जिला रामपुर सैय्यद फैजान रजा हसनी ने बताया कि 30 दिसंबर को इसका नक्शा बन गया था।अब वो अच्छे पैमाने पर बनाया जाएगा।इसकी एक तारीखी हैसियत हो ये ऐसा बनेगा।आज यहा नपाई का काम हुआ है।कल से नक्शे पर काम शुरू हो जाएगा।फैजान रज़ा ने बताया कि डीएम साहब ने अपना किया हुआ वादा पूरा किया है।ये रामपुरी टोपी की शक्ल का बनेगा।और कहा कि शहर में अमन चैन बनाये रखें और किसी भी तरह की अफवाहों या अन्य बयानबाज़ी से बचें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here