संभल – समाजसेवा करने के लिए पैसे की नहीं एक साफ़ मन की आवश्यकता होती है और रक्तदान सबसे बड़ी समाजसेवा है अगर समाज के ज़िम्मेदार लोग रक्तदान के लिए आगे आएं तो रक्त की कमी से होने वाली मौतों में काफ़ी कमी आ सकती है, निरंतर रक्तदान कर रहे निशुल्क रक्तदान ग्रुप “ब्लड डोनेट फॉर ह्युमैनिटी” के संस्थापक समाजसेवी हकीम बादशाह खान को सूचित किया गया कि रूकसाना नामक युवती संभल स्थित बीवान हॉस्पिटल में प्लेटलेट्स की कमी से जुझ रही है समस्त परिजनों में रक्त तलाश कर लेने के बाद भी रक्त नहीं मिल पा रहा है, युवती की दयनीय स्थिति को देखते हुए मंसुरपुर माफ़ी निवासी ग्रुप मेंबर साकिब अशरफी ने तुरंत संभल स्थित सचिन ब्लड बैंक पहुंच कर रक्तदान किया रक्त मिल जाने के उपरांत परिजनों ने रक्तदाता का आभार व्यक्त किया !
ग्रुप के वरिष्ठ सदस्य डॉ मौहम्मद अहसान ने बताया कि हमारे ग्रुप का यही प्रयास है कि कोई भी व्यक्ति रक्त के आभाव में दम ना तोड़े इसके लिए हमारा ग्रुप लगातार रक्तदान कर रहा है, हमारी ये सेवा हर धर्म व हर जाति के व्यक्ति के लिए पूर्णतः निशुल्क है !