सौ रुपए उधार के लेनदेन को लेकर युवक की दुकानदार ने डंडा मारकर की हत्या।
रामपुर(मुजाहिद खान): थाना अज़ीमनगर क्षेत्र में एक युवक की सर में डंडा लगने से मौत हो गई। युवक पर चाय की दुकान के करीब 100 रुपए बकाया रह गए थे।एक दिन पहले दुकानदार और ग्राहक में पैसों को लेकर विवाद भी हुआ था।जिसके बाद म्रतक ने 500 रुपए चुका दिए थे। लेकिन फिर भी करीब 100 रूपए बकाया रह गए थे। जिस पर म्रतक दानिश पुत्र मोहम्मद इस्लाम उम्र 30 वर्ष आ रहा था तो चाय की दुकान चलाने वाले भूरा उर्फ जलीस ने डंडा मारा तो दानिश के सिर में लगा। जिससे उसकी मौत हो गई।
म्रतक युवक दानिश की लगभग 6 महीने पहले लॉक डाउन में ही शादी हुई थी। मामला थाना अजीमनगर के डोगपुरी टांडा गांव का है। पुलिस ने आरोपी दुकानदार को हिरासत में लेते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। दरअसल थाना अजीमनगर इलाके के डोगपुरी टांडा गांव में भूरा उर्फ जलीस नाम का युवक चाय की दुकान चलाता है। इसका इलाके के ही दानिश पर पैसा उधार था।जिसके बाद इसका उधार के पैसों को लेकर विवाद शुरू हो गया।कल भी इसका विवाद हुआ तो दानिश ने 500 रुपए दे दिए लेकिन करीब 100 रुपए बकाया रह गए थे। जिसको लेकर फिर विवाद हुआ और जलीस के डंडा मारने से मौत हो गई। जिस पर घर में कोहराम मच गया।
इस मामले पर एडिशनल एसपी संसार सिंह ने कहा कि गांव टोंक पुरी टाण्डा थाना अज़ीमनगर में 100 रूपए के लेनदेन को लेकर दानिश नाम के युवक को उसके पड़ोसी दुकानदार ने सिर में डंडा मार दिया जिससे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जिसमें मुक़दमा दर्ज कर अभियुक्त दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया गया है। आगे वैधानिक कार्यवाई कराई जा रही है और पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।