नवजात बच्ची के सीवर होल में मिलने से मचा हड़कंप।जिसको राखे.. मार सके न कोय।
ठंड में सिकुड़ी पड़ी नवजात बच्ची के सीवर होल में मिलने पर मानवता हुई शर्मसार।
स्थानीय लोगो की नज़र पड़ते ही बच्ची को निकालकर कराया जिला अस्पताल में भर्ती।
रामपुर(मुजाहिद खान): थाना सिविल लाइन क्षेत्र के पहाड़ी गेट आसरा कालोनी में किसी अज्ञात ने एक नवजात बच्ची को दुपट्टे में लपेटकर सीवर होल में फेंक दिया।लेकिन वो बात सही साबित हुई मारने वाले से बचाने वाला बहुत बड़ा है।गनीमत रही बच्ची एक छजली पर गिर गई।बच्ची को स्थानीय लोगो ने देख लिया और जल्दी से उसे चादरों को जोड़कर सीवर होल से निकाला और फौरन ही जिला अस्पताल पंहुचा दिया।जिससे बच्ची बच गई।
थाना सिविल लाइन्स इलाके की आसरा कालोनी की घटना है।नवजात बच्ची की सीवर होल में पड़ी होने की सूचना मिलने लोगो की भीड़ लग गई और मानवता को शर्मसार करती इस घटना पर लानत भेजते नज़र आए।इलाके के लोगो का कहना है कि ये पता नही किसकी बच्ची है।लेकिन नवजात है।जब हमें पता चला तो हमने इसे बचाकर जिला अस्पताल में एडमिट करवा दिया।फिलहाल बच्ची को तुरंत डॉक्टरों ने अज्ञात में लिखकर मशीनों में रखकर उपचार शुरू कर दिया है और पुलिस को भी सूचना दे दी है।
जिस पर एसएनसीयू के नोडल डॉ राजीव अग्रवाल ने बताया कि देर शाम में दो लोग अज्ञात बच्ची को भर्ती कराकर गये थे।बच्ची की एक दिन की है और उसका वज़न भी 2.13 केजी है।बच्ची को भर्ती करते टाइम बहुत बुरी कंडीशन में थी और लग रहा था बच्ची को कहीं ऊपर से फेंका गया है।सीधे कूल्हे में फ्रेक्चर है और सर के ऊपर भी बहुत डेमेज है क्योंकि बच्चा ऊपर से फेंकने में गम्भीर है बच्चे को यहाँ भर्ती करने के बाद डॉक्टर और सभी स्टाफ ने बहुत मेहनत की जिससे थोड़ा इम्प्रूव लग रहा है लेकिन कंडीशन अभी भी सीरियस है जिसको लेकर उच्च अधिकारियों को बता कर शिशु सदन या इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर करेंगे।जब तक बच्चा यहाँ है बेस्ट ट्रीटमेंट देने की पूरी कोशिश करेंगे।
अपर पुलिस अधीक्षक संसार सिंह ने बताया कि एक दो दिन की बच्ची थाना सिविल लाइंस इलाके की आसरा कॉलोनी में मिली है।बच्ची को जिला अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है।जहां उसका इलाज चल रहा है।