Those who are agitating cannot be farmers
Those who are agitating cannot be farmers

जो आंदोलन कर रहे हैं वह किसान नहीं हो सकते,वहां पर अन्य दलों के लोग सरकार को बदनाम करने का काम कर रहे हैं।

जो मरे हैं या आत्महत्या की है वह स्वाभाविक मौत है।वह सपा बसपा कांग्रेस या अन्य दलों के लोग हो सकते हैं।सरकार कल भी आज भी और हमेशा किसानों के साथ खड़ी है।

भाजपा की सरकार में मां बहन अब खुलेआम निडर होकर घूम रही है।आज भी कुछ अधिकारियों की मानसिकता सपा और बसपा की है।

बदायूं की घटना में जिन लोगों ने भी अपराध किया है भाजपा उन लोगों को दंडित करेगी और जांच के बाद कार्यवाई करेगी।

रामपुर(मुजाहिद खान): सदस्य अनुसूचित जाति जन जाति आयोग उत्तर प्रदेश एवं प्रदेश मंत्री अनुसूचित मोर्चा उत्तर प्रदेश साध्वी गीता प्रधान रामपुर पहुँची।जहाँ भाजपा जिलाध्यक्ष अभय गुप्ता,मीडिया प्रभारी अजय सैनी के साथ अन्य पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने पीडब्ल्यूडी के निरीक्षण भवन में फूल मालाओं से स्वागत किया।इस अवसर पर साध्वी गीता प्रधान ने प्रेस वार्ता में कहा कि केंद्र सरकार ने 5 वर्षों में 5 करोड़ अनुसूचित जनजाति की छात्र छात्राओं के लिए मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना पीएमएस बहुत बड़े स्तर पर परिवर्तित की है ताकि जो अनुसूचित जाति जनजाति के छात्र-छात्राएं उच्च शिक्षा नहीं प्राप्त कर सके थे वह शिक्षा पूरी कर सकते हैं मोदी सरकार ने 60 करोड़ से अधिक धनराशि को निवेश किया है जिसमें 60 परसेंट केंद्र सरकार करेगी और बाकी की राशि राज्य सरकार करेंगे।36 सौ करोड़ में ऐसे गरीब छात्र-छात्राओं को चिन्हित किया जाएगा जो हाई स्कूल के बाद अपनी गरीबी और परेशानी के कारण उच्च शिक्षा नहीं प्राप्त कर पाए हैं वह शिक्षा प्राप्त करेंगे अपना और देश का नाम रोशन करेंगे।2017-18 से पूर्व अनुसूचित जाति जनजाति के लिए यह धनराशि 11 करोड़ प्रतिमाह थी जिसको 5 गुना बढ़ाकर 6 हज़ार करोड़ कर दिया गया है जिसमें राज्य सरकार की भागीदारी है।अनुसूचित जाति जनजाति का भविष्य बनाने के लिए यह योजना लागू की है जिसमें उच्च स्तर की शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं चाहे वह आईटीआई हो बी फार्मा हो या पॉलिटेक्निक।इसका लाभ पूरे देश के अनुसूचित जाति जनजाति के छात्र छात्राओं को मिलेगा।
अखिलेश यादव के बयान की सरकार आने पर ऐसे ही बुलडोजर चल वायेंगे पर साध्वी गीता ने कहा कि जो भू-माफिया गरीबों की जमीन पर अवैध कब्जे किए हुए थे भाजपा सरकार ऐसे अवैध कब्जों को हटाने का काम कर रही है जिसके लिए योगी और मोदी को बधाई देती हूं।सपा बसपा कांग्रेस की सरकार को सब ने देखा है बताने की जरूरत नहीं है।अखिलेश यादव की सरकार में गुंडागर्दी और भ्रष्टाचार चरम पर था लेकिन भाजपा सरकार में प्रोटोकॉल है और एक दूसरे का मान सम्मान है और ऐसे गुंडागर्दी करने वालों पर भाजपा शिकंजा कस रही है।
भाजपा नेता की पत्नी के बयान पर साध्वी गीता ने कहा कि भाजपा की सरकार में मां बहन अब खुलेआम निडर होकर घूम रही है पहले से सुधार हुआ है।सपा बसपा सरकार में लोगों को अपनी मां बहन घर से बाहर होती थी जब तक वह घर वापस नहीं आती थी वो फिक्रमंद रहते थे कि उसके साथ क्या हुआ होगा।कहा मैं इस बयान की निंदा करती हूं अगर उन्होंने ऐसा कहा है।ऐसा नहीं है कानून व्यवस्था में बहुत सुधार हुआ है बहन बेटियां निडर होकर घूम सकती हैं।
थाने में शिकायतें नहीं सुने जाने पर कहा कि आज भी कुछ अधिकारियों की मानसिकता सपा और बसपा की है ऐसे अधिकारियों को हमारी सरकार दंडित करने का काम कर रही है और ऐसे अधिकारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने का प्रयास कर रही है।
किसानों के आंदोलन पर कहा कि जो आंदोलन कर रहे हैं वह किसान नहीं हो सकते जो किसान अपने खेतों में अनाज उगा रहे हैं अन्नदाता है वह खाने के लिए रोटी देता है किसान वो होता है जो खेत में काम करता है।आंदोलन में बैठे हैं वो किसान नहीं है वहां पर अन्य दलों के लोग हमारी सरकार को बदनाम करने का काम कर रहे हैं किसान भारतीय जनता पार्टी के साथ है और अपने देश को मजबूत करने का काम कर रहा है अन्य लोग वहां किसान बनकर बैठे हैं जो भाजपा सरकार को बदनाम करने का काम कर रहे हैं।किसान खेतों में काम कर रहा है।कहा कि वह सपा बसपा कांग्रेस या अन्य दलों के लोग हो सकते हैं भाजपा के लोग नहीं हो सकते वह सरकार को बदनाम करने का काम कर रहे हैं।सरकार कल भी आज भी और हमेशा किसानों के साथ खड़ी है।जो भी खुदकुशी कर रहे हैं वह इनके साथ नहीं है वह स्वाभाविक मौत है ठंड में कोई व्यक्ति किसी के कहने पर बाहर बैठा है तो कुछ भी हो सकता है वह किसान नहीं है।बिलासपुर के किसान की आत्महत्या पर भी कहा कि वह स्वाभाविक मौत है भाजपा किसानों के साथ खड़ी है।
अगर वो किसान नहीं है तो भाजपा सरकार कार्रवाई क्यों नहीं करती इस पर कहा कि वह जो किसानों के साथ कुछ अन्य लोग बैठे हैं वह इस बात को आगे बढ़ाना चाहते हैं और जो कंप्रोमाइज नहीं करना चाहते हैं और सरकार को बदनाम कर रहे हैं।
बदायूं में महिला के दुष्कर्म के बाद हत्या पर कहा कि भाजपा की सरकार कानून व्यवस्था के प्रति बहुत सख्त है जिन लोगों ने भी अपराध किया है भाजपा उन लोगों को दंडित करेगी और जांच में जो भी अधिकारी शामिल होंगे उन को सस्पेंड करने का काम करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here