26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली में शामिल होने के लिए भाकियू टिकैत के हज़ारों किसानों ने किया दिल्ली कूच।
26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली में शामिल होने के लिए भाकियू टिकैत के हज़ारों किसानों ने किया दिल्ली कूच।

26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली में शामिल होने के लिए भाकियू टिकैत के हज़ारों किसानों ने किया दिल्ली कूच।

रामपुर(मुजाहिद खान): कृषि बिल के विरोध में प्रदर्शन और पिछले 2 महीने से बिल को वापस लेने के लिए दिल्ली बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसान और इसी सिलसिले में 26 जनवरी को दिल्ली में होने वाली किसानों की ट्रैक्टर रैली में शामिल होने के लिए रामपुर से भी किसानों ने ट्रैक्टरों पर सवार होकर दिल्ली के लिए कूच कर लिया जिसमें भारतीय किसान यूनियन टिकैत के जिलाध्यक्ष हसीब अहमद के नेतृत्व में हजारों किसानों के साथ दिल्ली के लिए रवाना हुए।जिलाध्यक्ष हसीब अहमद का कहना है कि रामपुर से 7 से 8 हज़ार किसान दिल्ली के लिए ट्रैक्टर रैली में शामिल होने के लिए कूच कर गया।

हसीब ने कहा कि एक हाथ में संगठन का झंडा और एक हाथ में तिरंगा होगा और गणतंत्र दिवस मनाएंगे हमें फक्र हो रहा है कि हम पहली बार दिल्ली में जाकर गणतंत्र दिवस मनाएंगे।पुलिस रोकेगी तो देखेंगे हाथ में तिरंगा से गणतंत्र दिवस मनाने को कौन रोकता है कौन देश का गद्दार है और कौन देश का वफादार है इसी चीज़ को बताने के लिए दिल्ली जा रहे हैं।जिलाध्यक्ष हसीब अहमद ने दिल्ली जाने वाले किसानों का हौसला बढ़ाने के साथ ही संकल्प दिलाया कि वह तीनों काले कानून वापस करा कर ही घर अपने घरों को लौटेंगे।दिल्ली जाने वालों किसानों में मुख्य रूप से रामदास मौर्या,राहत अली खान,मोहित,सिद्धू चौधरी,अंकित,रोहित बड़वाल,अनिल,बालाजी,संजीव बालियान,चौधरी बलबीर सिंह,चौधरी जसवंत सिंह,बिट्टू बालियान,होरीलाल,वीरेंद्र सिंह,विनोद,नरसिंह,मोहम्मद तालिब,राम बहादुर सागर,मोहम्मद आलम,नासिर,समीर,जकी अहमद,तौहीद अहमद,सुभाष चंद शर्मा,राधेश्याम शर्मा आदि शामिल रहे।जबकि इस दौरान सुरक्षा को लेकर भारी पुलिस बल भी तैनात रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here