जिला अधिकारी महोदय से मिलकर कर्बला और घर के टैक्स की अधिक वसूली को लेकर प्रार्थना पत्र दिया।
संवाददाता महफ़ूज़ हुसैन
सैफनी ।(जदीद न्यूज) आज जिला अधिकारी महोदय जी से मिलकर कर्बला और घर का टैक्स को लेकर प्रार्थना पत्र दिया।
जिला अधिकारी महोदय ने इस संबंध में राहत का आश्वासन दिया।

ज्ञापन देने वालों में मौजूद रहे (10) सभासद/प्रतिनिधि
अज़ीम अंसारी , हाजी शानू ,गब्बर हुसैन, हाजी ख़ुर्शीद ,छोटे अंसारी ,हँसराज जाटव , राजेश वाल्मीकि , चंद्रपाल जी ,शब्बू अंसारी , आलम अंसारी