36 पीएचसी केंद्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य मेलों में 3833 मरीजों का किया गया उपचार।

मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का सिटी डिस्पेंसरी में सभासद फहीम अहमद ने किया उद्घाटन।

137 मरीज़ों को विशेष जांचों व उपचार की ज़रूरत के चलते भेजा गया हायर सेंटर।

रामपुर(मुजाहिद खान): जिले में कुल 36 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर शासन के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री आरोग्य मेलों का आयोजन किया गया।जिसमें कुल 3833 मरीजों का उपचार किया गया,जिसमें 1588 पुरुष,1777 महिलाओं एवं 468 बच्चों का चिकित्सीय परामर्श एवं उपचार किया गया।मेलों में प्रान्तीय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त आयुष विभाग,आई०सी०डी०एस० विभाग एवं आई0एम0ए0 का भी सहयोग प्राप्त हुआ।
कुल 137 मरीज जिन्हें विशेष जांचों व उपचार की आवश्यकता थी उन्हे उच्चीकृत केन्द्र संदर्भित किया गया। खून की कमी के 216,श्वांस रोग के 204,डायबिटीज के 197,उदर रोग के पीड़ित 182,चर्म रोग के 90 एवं टीबी के 92,मरीजों का उपचार किया गया।
इसके साथ ही शहर में बिलासपुर गेट पर सिटी डिस्पेंसरी में लगे स्वास्थ्य मेले का वार्ड 41 के सभासद फहीम अहमद ने उद्धाटन किया।जिसमें डॉ0 इक़बाल,डॉ0निज़ाम,सगीर अंसारी,राशिद खान,जब्बार उर्फ भूरा भाई,गुड्डू भाई,गुड्डू अंसारी,सईद और डिस्पेंसरी का स्टाफ मौजूद रहा।
कोविड-19 के द्रष्टिगत मुख्यमंत्री आरोग्य मेलों में सोशल डिस्टेंसिंग,मास्क व सेनेटाइजेशन का विशेष ख्याल रखा गया और लोगों को जागरूक किया गया। 352 गर्भवती माताओं की जांच की गई। स्वास्थ्य शिविरों में आयुष्मान लाभार्थियों के ई-कार्ड (कुल 285) बनायें गये। जिन मरीजों में खून की कमी पायी गयी उन्हें आयरन फॉलिक एसिड की टैबलेट वितरित की गयीं।
इस प्रकार के मेलो का आयोजन जिले में प्रत्येक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर प्रत्येक रविवार को किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here