अपने मताधिकार का लोकतांत्रिक मूल्य समझे और लोकतांत्रिक व्यवस्था में अपने मताधिकार की भूमिका की हो पूरी जानकारी:डीएम
अपने मताधिकार का लोकतांत्रिक मूल्य समझे और लोकतांत्रिक व्यवस्था में अपने मताधिकार की भूमिका की हो पूरी जानकारी:डीएम

अपने मताधिकार का लोकतांत्रिक मूल्य समझे और लोकतांत्रिक व्यवस्था में अपने मताधिकार की भूमिका की हो पूरी जानकारी:डीएम

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में अधिकारियों एवं विभिन्न विद्यालयों के बच्चों को शपथ दिलाकर निकाली रैली।

रामपुर(मुजाहिद खान): राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर किला मैदान में आयोजित कार्यक्रम में अधिकारियों एवं विभिन्न विद्यालयों के बच्चों को मतदाता शपथ दिलाई।जिलाधिकारी आञ्जनेय कुमार सिंह,पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम और अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम भरत तिवारी ने शहर के किला मैदान में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में अधिकारियों एवं विभिन्न विद्यालयों के बच्चों को मतदाता शपथ दिलाई।
इस दौरान विभिन्न विद्यालयों की बेटियों ने गीत और नाटक मंचन के माध्यम से लोगों को मताधिकार के प्रयोग के लिए प्रोत्साहित किया तथा अपने मताधिकार के प्रति जागरूक बनने का संदेश दिया। जिलाधिकारी ने विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान के दौरान बेहतरीन नेतृत्व के लिए अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री राम भरत तिवारी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ उपजिलाधिकारी सदर प्रवीण वर्मा और तहसीलदार सदर प्रमोद कुमार को प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया तथा 18 जनवरी 2021 को मतदाता जागरूकता के तहत “सभी मतदाता बने सशक्त, सतर्क सुरक्षित एवं जागरूक”विषय पर आयोजित निबंध लेखन,पेंटिंग,स्लोगन लेखन एवं वाद विवाद प्रतियोगिता में प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को भी प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया।इसके साथ ही विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 34- स्वार के भाग संख्या-42 के बीएलओ टीकाराम और 35-चमरौवा के भाग संख्या- 109 की बीएलओ समीना बी तथा स्वीप के अंतर्गत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को सुचारू रूप से संपन्न कराने और जन सहभागिता को बढ़ाने के लिए आइकन के रूप में नामित सहायक अध्यापक राजकीय बालिका इंटर कॉलेज
किला तृप्ति माहौर और पीआरटी सेंट पॉल स्कूल पल्लवी राय के साथ साथ स्वीप से जुड़े अधिकारियों और अध्यापकों को सम्मानित किया गया।जिलाधिकारी ने कहा कि मतदाताओं को जिम्मेदारी के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग करने के प्रति जागरूक बनाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रत्येक वर्ष 25 जनवरी को मतदाता दिवस के रूप में मनाया जाता है जिसका उद्देश्य यही है कि मतदाता अपने मताधिकार का लोकतांत्रिक मूल्य समझे और उन्हें लोकतांत्रिक व्यवस्था में अपने मताधिकार की भूमिका के बारे में पूरी जानकारी हो।कहा कि विश्व की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक व्यवस्था में देश के प्रत्येक नागरिक की इस लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत बनाने की जिम्मेदारी मतदाता के रूप में होती है।
इसके बाद उन्होंने मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज,राजकीय खुर्शीद कन्या इंटर कॉलेज,राजकीय जुल्फिकार बालिका इंटर कॉलेज,नेहरू नगर पालिका इंटर कॉलेज,श्री हरि इंटर कॉलेज,सेंट मैरी सीनियर सेकेंडरी स्कूल,राजकीय इंटर कॉलेज पहाड़ी गेट,राजकीय मुर्तजा इंटर कॉलेज,मदरसा फुर्कानिया,सनातन धर्म इंटर कॉलेज एवं जैन इंटर कॉलेज सहित 32 विद्यालयों के 2000 से अधिक बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ प्रतिभाग किया तथा किला मैदान से गांधी समाधि तक आयोजित मतदाता जागरूकता रैली में लोगों को उनके मताधिकार के प्रति जागरूक किया।
इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक संसार सिंह,वरिष्ठ कोषाधिकारी लक्ष्मीकांत,जिला विद्यालय निरीक्षक विनोद कुमार,अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद रामपुर इंदु शेखर मिश्रा सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here