रायपुर किशनपुर गांव में हंगामा, प्राइवेट कांटे की मांग पर अड़े किसान
महफूज़ हुसैन
सैफनी। क्षेत्र के किशनपुर गांव में सोमवार को भारतीय किसान यूनियन तोमर के जिला सचिव यूसुफ अली के नेतृत्व में प्राइवेट कांटे की मांग को लेकर किसानों ने जोरदार प्रदर्शन किया।
सूचना पर सुरक्षा की दृष्टि से थाना प्रभारी महेंद्र पाल सिंह मए फोर्स के मौके पर पहुंचे। भारतीय किसान यूनियन तोमर के जिला सचिव यूसुफ अली का कहना है कि सरकारी कांटों पर लगने वाली लंबी कतारों के कारण उन्हें काफी परेशानी होती है।
प्राइवेट कांटे लगाने से किसानों को अपनी उपज जल्दी बेचने में मदद मिलेगी और उन्हें बेहतर दाम मिलेंगे।प्रदर्शनकारी किसानों ने सरकार से मांग की है कि वह गांव में प्राइवेट कांटे लगाने की अनुमति दें। उन्होंने चेतावनी दी है। कि अगर उनकी मांग नहीं मानी गई तो वे आंदोलन को और तेज करेंगे।
तहसील से लेकर जिला ब प्रदेश पर भी आंदोलन करते रहेंगे। इस दौरान यूसुफ अली, मोहम्मद आजम, कासिम अली, नदीम, राजू यादव, कुलदीप सिंह, तहजीब, रिहान अली, शाहिद आली, आदि लोग मौजूद रहे।