जिला अस्पताल में 50,बिलासपुर में 85 और चमरौआ में 80 हैल्थ केयर वर्कर्स का किया गया टीकाकरण।
प्रधानमंत्री के वर्चुअल शुभारम्भ कार्यक्रम का तीनों टीकाकरण सेन्टरों पर किया गया लाइव प्रसारण।
रामपुर(मुजाहिद खान): कोविड-19 को लेकर प्रधानमंत्री द्वारा टीकाकरण अभियान के वर्चुअल शुभारम्भ करने के उपरान्त जिले के जिला चिकित्सालय,प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चमरौआ और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिलासपुर में चिन्हित हैल्थ केयर वर्कर्स का टीकाकरण किया गया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्चुअल शुभारम्भ कार्यक्रम का तीनों टीकाकरण सेन्टरों पर सजीव प्रसारण किया गया।
इस दौरान जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह,मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 संजीव यादव और बीजेपी जिला अध्यक्ष अभय गुप्ता सहित डाक्टर्स एवं अधिकारियों ने जिला चिकित्सालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदेश को सुना।जिलाधिकारी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चमरौआ और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिलासपुर में भी पहुॅचकर टीकाकरण व्यवस्थाओं के बारे में जायजा लिया।
जिला चिकित्सालय में 50,सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिलासपुर में 85 एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चमरौआ में 80 हैल्थ केयर वर्कर्स का टीकाकरण किया गया।