सारी मस्जिदों में नमाज अदा हो रही है तो जामा मस्जिद रामपुर के साथ यह सुलूक क्यों
सारी मस्जिदों में नमाज अदा हो रही है तो जामा मस्जिद रामपुर के साथ यह सुलूक क्यों

सारी मस्जिदों में नमाज अदा हो रही है तो जामा मस्जिद रामपुर के साथ यह सुलूक क्यों?:मौलाना रेहान

बड़ी संख्या में नमाज़ियों ने जामा मस्जिद में अदा की नमाज़ ए जुमा।

रामपुर(मुजाहिद खान): कोविड-19 संक्रमण के चलते लम्बे समय तक लॉक डाउन रहा फिर धीरे धीरे संक्रमण के कम होने पर नियमानुसार सभी जगहों पर एक नियमित सँख्या में लोगो को कार्यक्रम करने की इजाज़त दे दी गई उसी में धार्मिक स्थलों पर धार्मिक कार्यक्रमों को भी परमिशन दी गयी लेकिन रामपुर जामा मस्जिद में 5 लोगों से ज़्यादा नमाज़ पढ़ने की इजाज़त न होने पर लोगो में रोष भी था और चर्चा के विषय के साथ ही लोग चाहे जामा मस्जिद कमेटी से जुड़े लोग हों या उलेमा उनसे भी सवाल कर रहे थे आख़िर किस वजह से पाबंदी है?लेकिन लम्बे अरसा बीतने के साथ ही लोगों का सब्र भी टूट रहा था। आख़िर लम्बा अरसा बीतने के बाद आज जामा मस्जिद में नमाज़ ए जुमा अदा की गई और बड़ी संख्या में लोगो ने मुल्क में अमन व चैन के साथ इस बीमारी से निजात की दुआ के साथ नमाज़ अदा की।

इस मौक़े पर इमाम जुमा मौलाना मोहम्मद रेहान खां फुरकानी ने खुतबा ए जुमा में नमाज़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमने सब्र किया और हुकुमतों के फैसलों का एहतेराम भी किया।लेकिन अफसोस यह है कि हर सूबे और मुल्क में सारी मसाजिद खुल गई,वहां के हुक्मरानों ने इजाजत दी मगर रामपुर के इंतेजामिया ने हमें कमजोर समझ कर रोके रखा और हमारी दरखास्तओं को कूड़े में डालता रहा है।इसलिए राय और मशवरों से आज से जामा मस्जिद नमाज़ियों के लिए खोल दी गई है।मौलाना रेहान खान ने कहा कि जब सब मस्जिदों में नमाज अदा हो रही है तो जामा मस्जिद रामपुर के साथ यह सुलूक क्यों?कहा कि हमारे साथ यह नाइंसाफी हो रही है और दरखास्तों को रद्द किया जा रहा है इस को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।जामा मस्जिद में अब नमाज़ शुरू करा दी गई है और अब तमाम नमाज़े होती रहेंगी।

इमाम जामा मस्जिद ने दो टूक कहा है कि अब जामा मस्जिद आने से कोई रोक नहीं सकता हम मसाजिद में इबादत करने आएंगे और अल्लाह से रुबरू करेंगे।बहुत सब्र किया है।कहा कयामत के दिन अर्श के साए के नीचे 7 लोग होंगे जिन में एक इंसाफ परवर बादशाह और जवानी में इबादत करने वाला भी शामिल है।बड़ी तादाद में नमाज़ जुमा में नमाजी शामिल थे।यह बता दें लॉकडाउन के बाद आज पहली बार नमाजियों की बड़ी तादाद में इजाफा देखा गया।इस मौक़े पर शहर इमाम मुफ्ती महबूब अली के अलावा जामा मस्जिद कमेटी के सेक्रेटरी मुकर्रम रज़ा इनायती और कमेटी के मेम्बर के साथ शहर के गड़मान्य लोग भी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here