ग़लत विचारधारा के चलते स्त्री शारीरिक एवं मानसिक रूप से होती है प्रताड़ित:पालीवाल
जौहर विश्वविद्यालय में महिला सशक्तिकरण पर एक दिवसीय राष्ट्रीय वेबीनार का हुआ आयोजन।
रामपुर(मुजाहिद खान): मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान के तहत एक दिवसीय राष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन किया गया।राष्ट्रीय वेबिनार में प्रमुख वक्ताओं में विस्मिता पालीवाल प्रवक्ता एमईटी विश्वविद्यालय जयपुर तथा डॉ शाह आलम प्रवक्ता अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय रहे।
इस अवसर पर डॉ गुलरेज़ निज़ामी ने स्त्रियों की सामाजिक स्थिति पर अपने विचार भी रखे। इसके बाद डॉ पालीवाल ने लिंग भेद एवं घरेलू हिंसा विषयों पर न्याय संगत तर्क युक्त विश्लेषण करते हुए वार्ता प्रस्तुत की।साथ ही उन्होंने कई उदाहरण सहित स्पष्ट किया कि किस प्रकार ग़लत विचारधारा के चलते स्त्री शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित होती है।साथ ही इस व्यवहार का उसकी समग्र चेतना एवं सर्वागीण विकास पर कितना नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।
इन्हीं विषयों का कानूनी परिपेक्ष डॉक्टर शाह आलम ने अपनी वार्ता में विस्तार से रखा।जागरूकता से ओतप्रोत अपने व्याख्यान में उन्होंने स्त्रियों के लिए सरकार द्वारा चलाई गई कानून नीतियों जैसे पोक्सो एक्ट आदि पर भी विचार साझा किए।समाज में व्याप्त बालक,बालिकाओं के मानसिक एवं शारीरिक शोषण पर भी उन्होंने विस्तार से प्रकाश डाला। प्रस्तुत सभी वक्ताओं ने अपनी प्रस्तुति से जागरूक किया।कार्यक्रम का संचालन इक़रा मोअज़्ज़म तथा अतिथियों का स्वागत डॉक्टर शुमायला नईम ने किया।
कार्यक्रम का समापन कुशाग्र श्रीवास्तव द्वारा धन्यवाद ज्ञापन से किया गया।साथ ही पूर्ण व्यवस्था सांस्कृतिक कार्यक्रम कमेटी के सदस्यों में डॉक्टर गुलरेज़ निज़ामी,डॉक्टर शुमायला नईम,कुशाग्र श्रीवास्तव,माहिरा अखलाक,डॉक्टर रेखा सिरोही,नामे अली,डॉक्टर पुलकित अग्रवाल,शिवम अग्रवाल,इक़रा मोअज़्ज़म,डॉक्टर फैसल आदि के मिले-जुले प्रयत्नों से वेबीनार का सफलता पूर्ण समापन हुआ।