योगी की पुलिस जनता को परेशान करने में अव्वल और अपराध रोकने में शून्य साबित:धीरज गुर्जर
यह योगी की नही ढोंगी की सरकार है।
महंगाई ने देश की जनता की तोड़ी कमर:बेगम नूरबानो
रामपुर(मुजाहिद खान): योगी की पुलिस जनता को परेशान करने में अव्वल और अपराध रोकने में शून्य साबित कांग्रेस संगठन सृजन अभियान में शामिल होने कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सह-प्रभारी यूपी धीरज गुर्जर रामपुर पहुँचे। जिसको लेकर पूर्व विधायक धीरज गुर्जर और पूर्व सांसद बेग़म नूरबानो ने लालपुर कला मे न्याय पंचायत सभा को सम्बोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस से लोगो को जोड़ने का आह्वान किया साथ ही भाजपा पर जमकर हमला बोला। राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर ने कहा कि भाजपा किसानो को उधोगपतियों का गुलाम बना रही है और किसानो को अपनी ही जमीनो के मालिकाना हक से छीना जा रहा है।
आज देश फिर से गुलामी के दौर में जा चुका है।हिन्दुस्तान मे न्याय मांगने वाले व्यक्ति को देशद्रोही साबित किया जा रहा है।अपने हक अधिकारो की लड़ाई लड़ने वालो के साथ आतंकवादियो जैसा व्यवहार किया जा रहा है।आखिर किसानो की खता ही क्या है जो उनको इतनी बड़ा सज़ा दी जा रही है।क्या अपनी फसलो का सही दाम मांगना गुनाह है केन्द्र सरकार को शर्म आनी चाहिए के पिछले 2 महीने से अधिक इस कड़ाके की ठंड मे किसान सड़को पर है।सरकार उनकी बात सुनना तो दूर उल्टा उनके खिलाफ आपत्तिजनक शब्दो का प्रयोग करके उनका अपमान कर रही है।धीरज गुर्जर ने कहा उत्तर कि बात करे तो यहाँ कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज ही नहीं बची है।योगी की पुलिस जनता को परेशान करने मे अव्वल है और अपराध रोकने मे शून्य साबित हो रही है।बलात्कारियों को बचाने मे सरकार और पूरा पुलिस व प्रशासनिक अमला लग जाता है लेकिन कोई आम आदमी धोखे से हेलमेट पहनना भूल जाए तो उसका चलान काटना नही भूलती है।प्रदेश मे कोई भी व्यक्ति अपने आपको सुरक्षित नही समझता है सुबह को अखबार पढ़ो तो हत्या,लूट,डकैती और बलात्कार की घटनाओ से अख़बार भरा होता है यह योगी की नही ढोंगी की सरकार है
पूर्व सांसद बेगम नूरबानो ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा ने जनता को अच्छे दिन देने के नाम पर जो वोट लिए थे उनके बदले सरकार ने जनता को महंगे दिन दिए।कांग्रेस के दौर मे 300 का सिलन्डर होने पर भाजपा नेता सड़को को जाम कर देते थे लेकिन मोदी के 1000 के सिलन्डर खरीदने पर खामोश बैठे है 60 रुपए लीटर पेट्रोल महंगा लगता था लेकिन 90 रुपए लीटर पेट्रोल सस्ता लगने लगा जो दाले 60/70 रुपए किलो बिकती थी वह 200 रुपए किलो खरीदने मे सस्ती लगने लगी।भाजपा मंत्री को महंगाई की बात करना देशद्रोह लगने लगा।महगाई पर चर्चा नही करेंगे बेरोजगारी पर चर्चा नही करेंगे चर्चा करेंगे तो साम्प्रदायिकता पर।देश की जनता महगाई से त्रस्त है लेकिन सरकार को बढ़ती महगाई की कोई चिंता नही है।
इस मौक़े पर पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष मुतीउर्रहमान खां बब्लू,जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र देव गुप्ता,शहर अध्यक्ष मामून शाह खां,बाबर अली खां, मुश्ताक अली,नामे अली,कय्यूम अली,आसिफ मिया,वासिक अली,रईस अहमद,अकरम सुलतान,जमील मिया,मेहरबान अली,डॉक्टर नबी अहमद,जराकत अली, इदरीस अहमद,कय्यूम अली,निजा पाशा, शारिब अली खां,अब्दुल सबूर खां,अकरम अली,एजाज खां,फैसल हसन,अय्यूब अली,ताबिश खां,रईस अहमद मून साहब आदि मौजूद रहे।